धर्म: पंचकूला सीएम नायब सिंह सैनी ने माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा, जीएसटी सुधारों की सराहना की
पंचकूला, 22 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवरात्र के पहले दिन अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ पंचकूला स्थित शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सीएम सैनी ने माता के चरणों में माथा टेककर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनता के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण की यज्ञशाला में भी पत्नी संग विशेष पूजा की।
माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह नवरात्र सबके लिए विशेष है। हम सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विशेष धन्यवाद करता हूं। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को जीएसटी सुधारों का ऐलान किया था और महज एक महीने के भीतर इसे लागू किया। कई वस्तुओं पर जीएसटी जीरो कर दिया गया है। खेती और कृषि क्षेत्र पर भी जीएसटी कम किया गया है, जिससे हरियाणा के किसानों और उद्योगपतियों को सीधा फायदा मिलेगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय इंस्पेक्टरी राज चलता था, लोगों के कपड़े तक उतार लिए जाते थे। तब भी खड़गे साहब थे। आज वही कांग्रेस जीएसटी सुधारों का विरोध कर रही है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में धान की खरीद प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है और साथ ही जीएसटी की नई दरें भी लागू हो गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी के लोकल फॉर वोकल नारे को अपनाना होगा। हमें विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए ताकि भारत विकसित भारत बन सके।
उल्लेखनीय है कि भारत के टैक्स सिस्टम में सोमवार से यह बदलाव लागू हो गया है। नया गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी 2.0) पूरे देश में प्रभावी हो चुका है, जो टैक्स ढांचे को सरल बनाने और आम नागरिकों को राहत प्रदान करने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Sept 2025 12:15 PM IST