Chhindwara News: कॉम्बिंग गश्त...एक रात में पुलिस के हत्थे चढ़े 115 वारंटी, 205 बदमाशों से की पूछताछ

कॉम्बिंग गश्त...एक रात में पुलिस के हत्थे चढ़े 115 वारंटी, 205 बदमाशों से की पूछताछ
  • कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने 16 अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ की।
  • आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Chhindwara News: जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पुलिस टीमें लगातार कॉम्बिंग गश्त कर रही है। शनिवार रात जिले के सभी थानों की टीमों ने कॉम्बिंग गश्त कर एक रात में 115 स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 205 गुंडे, बदमाशों, जिला बदर अपराधी और जेल से रिहा बदमाशों के घरों में दबिश देकर पूछताछ की गई।

एसपी अजय पांडे के निर्देश पर शनिवार रात जिले के अलग-अलग थाने की पुलिस टीम ने 26 स्थाई और 89 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा। इसके अलावा 116 गुंडे, 83 निगरानी बदमाश, जेल से रिहा 05 और एक जिला बदर आरोपियों से पूछताछ की गई। इसी के साथ 41 कबाड़ियों की चैकिंग की गई। वारंटियों की धरपकड़ कर सोमवार को सभी को जेल दाखिल किया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने 06 गुम इंसान की तलाश कर उन्हें परिजनों के हवाले किया।

कुंडीपुरा थाना प्रभारी को किया पुरुस्कृत-

कॉम्बिंग गश्त दौरान कुंडीपुरा पुलिस ने 5 स्थाई और 10 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े। इनमें पांच साल से चैक बाउंस के मामले में फरार पांच हजार रुपए ईनामी वारंटी विनोद साहू शामिल है। एसपी अजय पांडे ने बेहतर कार्य करने पर कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत को पांच हजार रुपए के इनाम से पुरुस्कृत किया है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस न 16 वारंटी और अमरवाड़ा पुलिस ने 12 वारंटी पकड़े है। एसपी श्री पांडे ने इन टीमों को भी पुरुस्कृत करने घोषणा की है।

150 लीटर अवैध शराब जब्त-

कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने 16 अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ की। पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों से 150 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक रात में हुई कार्रवाई...

स्थाई वारंटी- 26

गिरफ्तारी वारंटी- 89

बदमाशों की चैकिंग- 205

आबकारी कार्रवाई- 16

कबाड़ियों की चैकिंग- 41

Created On :   22 Sept 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story