चीन में सोने की बिक्री में बढ़ोतरी

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीन का परंपरागत त्योहार वसंतोत्सव अगले महीने मनाया जाएगा। इसके चलते सोने की खपत पीक सीजन में प्रवेश कर गई। अधिक युवा लोग सोने खरीदना पसंद करते हैं।
अब आभूषण सोने की सूचीबद्ध कीमत प्रति ग्राम 600 युआन से अधिक है, जबकि पिछले साल की शुरूआत में सोने की कीमत प्रति ग्राम सिर्फ 420 युआन थी। हालांकि दामों में बढ़ोतरी हुई, लेकिन सोने की बिक्री फिर भी अधिक है।
बैंकों में सोने की पट्टी की ब्रिकी भी अधिक रही। प्रति ग्राम की कीमत लगभग 490 युआन है। सोने की खपत में बढ़ोतरी के चलते उद्यमों में उत्पादन को बढ़ावा दिया गया।
विश्लेषकों का अनुमान है कि आने वाले समय में सोने की कीमत में इजाफा जारी रहेगा। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जटिल कारणों की वजह से सोने के बाजार मूल्य में बड़ा उतार-चढ़ाव होगा। ऐसे में निवेश तर्कसंगत होना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2024 5:23 PM IST