लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली में बुलाई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली में बुलाई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक
नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा राजधानी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक करने जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी की यह दोनों अहम बैठक अगले महीने 16 से 18 फरवरी तक राजधानी दिल्ली में होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर से आए पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र देंगे।

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा राजधानी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक करने जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी की यह दोनों अहम बैठक अगले महीने 16 से 18 फरवरी तक राजधानी दिल्ली में होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर से आए पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र देंगे।

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों, नारों, रणनीति और चुनावी मुद्दों सहित चुनाव से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा होने की संभावना है। हालांकि, बैठक के एजेंडे पर औपचारिक मुहर लगना अभी बाकी है।

सूत्रों की मानें तो बैठक में मोदी सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल की अहम उपलब्धियों खासकर अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। घरेलू स्तर पर राजनीतिक स्थिरता देने और नक्सलवाद एवं आतंकवाद की कमर तोड़कर देश में आंतरिक शांति स्थापित करने के लिए भी मोदी सरकार को बधाई दी जाएगी।

राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए देशभर से दिल्ली आए पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र देंगे। वहीं, इसके साथ ही उन्हें चुनावी रणनीति को लेकर भी अहम दिशा-निर्देश देंगे कि उन्हें सरकार की किन-किन उपलब्धियों, मुद्दों और भविष्य के एजेंडों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाना है।

बैठक में लोकसभा चुनाव का एजेंडा रखा जाएगा और साथ ही देश के मतदाताओं से भारी बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए वोट करने का आग्रह किया जाएगा।

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jan 2024 8:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story