अपराध: तीन साल की बच्ची से रेप करने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 9 फरवरी (आईएएनएस) । ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में फूलों के खेत में तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को पीड़ित बच्ची के पिता ने थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर ने सूचना दी थी की गुरुवार शाम करीब 6 बजे उसकी तीन साल की पुत्री के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने फूलो के खेत मे रेप किया है। सूचना पर तत्काल मामला दर्ज कर दो टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने आरोपी राहुल गौतम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी की निशादेही पर कपडे़ की बरामदगी के दौरान आरोपी पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी करवाई की, इससे आरोपी पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया।
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के एक इलाके में फूलों के खेत में तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। बच्ची को अस्पताल भेजा गया है। घटना का पता लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। टीम ने कुछ घंटे की मेहनत के बाद आरोपी राहुल को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे कपड़े बरामद करने के लिए जब वारदात स्थल पर ले जाया गया, तो उसने पुलिस की पिस्तौल छीन कर उस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Feb 2024 11:53 AM IST