नोएडा में हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार, 1.90 लाख रुपए बरामद

नोएडा में हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार, 1.90 लाख रुपए बरामद
नोएडा के कासना थाने की पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक अविवाहित युवक को प्रेमजाल में फंसाकर उससे जबरन 5 लाख रुपए वसूले थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

नोएडा, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा के कासना थाने की पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक अविवाहित युवक को प्रेमजाल में फंसाकर उससे जबरन 5 लाख रुपए वसूले थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित युवक ने गुरुवार को थाना कासना में तहरीर देकर बताया कि विनिशा, खुशी और उनके दो अन्य साथियों ने उसे पहले बातचीत में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर 5 लाख रुपए ले लिए और चैट वायरल करने व जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत के आधार पर थाना कासना पर मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच शुरू की। मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपांशु, विनिशा और खुशी को सावित्री बाई इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 1.90 लाख रुपए नकद बरामद हुए, जो घटना में वसूली गई रकम का हिस्सा थे। गिरोह का चौथा सदस्य अजय फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों मिलकर अविवाहित पुरुषों को टारगेट करते थे। पहले विनिशा उनसे बातचीत शुरू करती, फिर योजना के अनुसार खुशी भी बातचीत में शामिल हो जाती। धीरे-धीरे दोनों लड़कियां शादी और घूमने-फिरने का हवाला देकर पैसों की डिमांड बढ़ाती थीं।

आरोपियों ने 29 नवंबर को पीड़ित को कासना स्थित निहालदेव पार्क में बुलाकर पैसे मंगवाए थे। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की और धमकाकर उसके पांच लाख रुपए छीन लिए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपांशु पुत्र देव, निवासी मुंजी खेड़ा, थाना दनकौर, उम्र 22 वर्ष, विनिशा पुत्री दयाचंद, निवासी कासना, उम्र 21 वर्ष, खुशी पुत्री दयाचंद, निवासी कासना, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार आरोपी अजय को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story