बिहार चुनाव नितेश राणे का कांग्रेस पर तंज, राहुल गांधी को बताया पार्ट टाईम पॉलिटिशियन
मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भारी बहुमत से जीत हुई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया। उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें पार्ट टाईम पॉलीटिशयन बताया।
नितेश राणे ने शनिवार को सिंधुदुर्ग जिले में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी बात रखी। राणे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भारी बहुमत वाली जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी के विकास मॉडल और राष्ट्रवादी एजेंडे पर मुहर लगाई है, जो विपक्ष के लिए करारा झटका है।
राणे ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और उनकी नीतियों की बिहार में धूम है। विकास, सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत का संदेश जन-जन तक पहुंचा। एनडीए की यह जीत विपक्ष की सारी नकारात्मक राजनीति को ध्वस्त कर देगी।"
राणे ने कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी तरह धराशायी हो गया। कांग्रेस महज कुछ सीटों पर सिमट कर रह गई, जो पार्टी की गिरती साख का प्रमाण है। उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें 'पार्टी टाइम राजनीतिक' करार दिया।
राणे ने कहा, "राहुल गांधी पार्ट टाइम पॉलिटिशियन हैं। वे कभी विदेश घूमते हैं, कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं। कांग्रेस की हार राहुल की नाकामी का आईना है। वे पीएम मोदी के सामने कहीं टिकते नहीं।"
नितेश राणे ने आगे कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ने ग्रामीण भारत को बदल दिया है, यही कारण है कि एनडीए लगातार जीत रहा है। बिहार चुनाव के नतीजे पूरे देश के लिए संदेश हैं। महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार मजबूत है और आने वाले दिनों में और अधिक विकास कार्य होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2025 5:02 PM IST












