विज्ञान/प्रौद्योगिकी: 46 प्रतिशत भारतीय जेन-जी के लिए स्मार्टफोन सेलेक्शन में चिप की परफॉर्मेंस बेहद जरूरी

46 प्रतिशत भारतीय जेन-जी के लिए स्मार्टफोन सेलेक्शन में चिप की परफॉर्मेंस बेहद जरूरी
भारत की जेन-जी आबादी तेजी से तकनीक प्रेमी और जानकार बनती जा रही है। 46 प्रतिशत जेन-जी आबादी का कहना है कि उनके लिए स्मार्टफोन की खरीद को लेकर चिपसेट की परफॉर्मेंस बेहद मायने रखती है। यह जानकारी गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। भारत की जेन-जी आबादी तेजी से तकनीक प्रेमी और जानकार बनती जा रही है। 46 प्रतिशत जेन-जी आबादी का कहना है कि उनके लिए स्मार्टफोन की खरीद को लेकर चिपसेट की परफॉर्मेंस बेहद मायने रखती है। यह जानकारी गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट में कहा गया है कि यंग यूजर्स न केवल लुक्स और प्राइस को देखते हुए अपने लिए एक नया स्मार्टफोन चुन रहे हैं, बल्कि उनके लिए यह भी मायने रखने लगा है कि फोन में कौन-सा चिपसेट है।

सीएमआर के इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप के वीपी प्रभु राम के अनुसार, "जेन-जी एक उल्लेखनीय मोड़ पर है, जो पहली ग्लोबली कनेक्टेड पीढ़ी है, जो टेक्नोलॉजी से जुड़ी है।"

उनके लिए स्मार्टफोन न केवल डिवाइस हैं, बल्कि पहचान की अभिव्यक्ति और एक्सप्लोरेशन के लिए टूल्स भी हैं।

राम ने कहा, "वे हाई-परफॉर्मेंस की मांग करते हैं, चाहे फिर यह गेमिंग के लिए हो, कंटेंट क्रिएशन के लिए हो या कार में इन्फोटेनमेंट हब को लेकर उनकी उम्मीदों से जुड़ा हो। इन सभी एक्सपीरियंस को नेक्स्ट-जनरेशन चिपसेट पावर कर रहे हैं।"

रिपोर्ट में बताया गया है कि जेन-जी पहली ट्रू डिजिटल-नेटिव जनरेशन है, जिसका जन्म स्मार्टफोन के युग में हुआ है और वे टेक्नोलॉजी से गहराई से जुड़े हैं।

गेमिंग से जेनएआई तक, वे नए टेक अनुभवों को तेजी से अपनाने में माहिर हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि जेन-जी के लिए केवल चिपसेट मायने नहीं रखता, बल्कि कई लोग परफॉर्मेंस और ट्रस्ट को लेकर ब्रांड को भी प्राथमिकता देते हैं।

जेन-जी की बढ़ती उम्मीदें केवल स्मार्टफोन तक ही सीमित नहीं हैं। स्टडी में पाया गया है कि वे कारों को डिजिटल लाइफस्टाइल के हिस्से के रूप में देखते हैं। वे एडवांस सेफ्टी फीचर्स, फास्ट चार्जिंग, एनर्जी एफिशिएंसी और कनेक्टेड एक्सपीरियंस के साथ स्मार्ट व्हीकल को अहमियत देते हैं।

72 प्रतिशत जेन-जी आबादी का मानना है कि कनेक्टेड व्हीकल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बदलते हैं। गेमिंग एक दूसरा एरिया है, जहां वे काफी एक्टिव हैं।

करीब 4 में से 3 जेन-जी यूजर स्मार्टफोन गेमिंग में हफ्ते भर में 6 घंटे तक बिताते हैं। उनके लिए सोशल मीडिया और दोस्त नए गेम खोजने के मुख्य स्रोत हैं। बढ़ती संख्या में लोग प्रीमियम गेमिंग एक्सपीरियंस और ई-स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं।

विश्लेषकों ने कहा कि नई जनरेशन कंज्यूमर टेक से जुड़े भविष्य को आकार दे रही है। वे डिमांडिंग, उत्सुक और बेहतर जानकारी रखने वाले हैं। इनसे ब्रांड को तेजी से इनोवेट करने में मदद मिलती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story