राजनीति: महाराष्ट्र राज ठाकरे से मिले बच्चू कडू, राज्य में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर की बात

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर चर्चा की।
प्रहार संगठन विधायक बच्चू कडू ने किसानों की आत्महत्या के मुद्दे को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। यह मुलाकात मुंबई स्थित शिवतीर्थ में स्थित राज ठाकरे के आवास पर हुई।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बच्चू कडू ने कहा, "हर दिन ऐसा नहीं होता कि कोई किसान आत्महत्या करने से बचता है। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एकजुट हों और मिलकर इसका समाधान खोजें।"
उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन चुनाव से जुड़ा नहीं है, बल्कि किसानों और देश के भविष्य के लिए है।
उन्होंने बताया कि राज ठाकरे ने इस गंभीर मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस पर अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे और एक विशेष बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर फैसला लेंगे।
इस मुद्दे पर एक दिन की प्रदेशव्यापी बंदी का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, "मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। यदि यहां एक दिन की बंदी होती है, तो पूरे देश को बड़ा संदेश जाएगा। इससे गांव का किसान भी खुद को अकेला नहीं, बल्कि भाग्यशाली महसूस करेगा।"
उन्होंने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज मैंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके शिवतीर्थ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान किसानों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। राज साहब के मार्गदर्शन में, किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आगामी आंदोलन की दिशा, नीतियों और मांगों पर विचार-विमर्श हुआ। राज साहब को मराठवाड़ा से शुरू होने वाले ऋण माफी मार्च के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया गया। उन्होंने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इस मुलाकात के दौरान किसानों के अधिकारों के लिए हर स्तर पर लड़ने के संकल्प की पुनः पुष्टि की गई।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2025 11:17 AM IST