- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 20 दिन से गायब दो बेटियां, गले में...
Chhindwara News: 20 दिन से गायब दो बेटियां, गले में तख्ती लेकर जनसुनवाई में पहुंचे अभिभावक

- 14 जुलाई से जारी तलाश, पुलिस नहीं ढूंढ पा रही बेटियों को
- 169 आवेदनों पर कलेक्टर ने की सुनवाई
Chhindwara News: अपनी दो मासूूम बेटियों की पिछले 20 दिनों से तलाश कर रहे अभिभावक मंगलवार को जनसुनवाई में तख्ती लगाकर पहुंचे। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से गुहार लगाते हुए अभिभावकों ने उनकी बेटियों को ढूंढने में मदद मांगी।
चांदामेटा निवासी संतोष वर्मा ने बताया कि उनकी दोनों बेटिया आराध्या और अवनी 14 जुलाई को घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन जब घर नहीं पहुंची तो उनके द्वारा स्कूल में जाकर पूछताछ की गई। तब स्कूल वालों ने बताया कि वे उस दिन शाला आई ही नहीं है।
जिसके बाद स्थानीय पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी दोनों बेटियों का कहीं कोई पता नहीं लग पाया है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों बेटियां जामई की तरफ जा रही है। कलेक्टर श्रीसिंह को ज्ञापन सौंपते हुए अभिभावकों ने दोनों गुमशुदा बेटियों को ढूंढकर पालकों को सौंपने की मांग की।
आजादी के 75 साल बाद भी नहीं आई बिजली: जनसुनवाई में मंगलवार को तामिया विकासखंड के डोमनी और ढोरनी गांव के ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे। इनका कहना था कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक उनके गांव में बिजली नहीं आई है।
कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बिजली ही नहीं हम सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी तरस रहे हैं।
ये आवेदन भी आए जनसुनवाई में
ग्राम हसनपुर की श्रीमती गीता धुर्वे ने पुत्री के नाम का जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करने, ग्राम इकलहरा के जाहिर खां ने स्व.पिता गुलजार खां का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करने की मांग की। ग्राम सुरलाखापा की अनिता साहू ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिये राशि प्रदान करने, ग्राम बड़ोसा की श्रीमती रानी ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया।
ग्राम कोहपानी की दुलरिया बाई ने वन अधिकार में मिली भूमिवन का सीमाकंन कराने, ग्राम छिंदवाड़ा खास की नूरजहां बानो ने राजस्व रिकार्ड में खसरा, नक्शा दुरूस्त कराने के लिए आवेदन दिया।
Created On :   6 Aug 2025 1:52 PM IST