- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में रहने...
Chhindwara News: सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में रहने वाली छात्रा का आरोप-मैडम ने गरम वस्तु से हाथ दागा

- छात्रावास पहुंचे परिजन, शिक्षिका और अधिकारियों का कहना- ऐसा नहीं हुआ, जांच कराएंगे
- मामले में मंगलवार को दिन भर छात्रावास में हंगामा मचता रहा और अधिकारियों ने जांच की बात कहीं है।
Chhindwara News: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के ठीक पीछे स्थित सीडब्ल्यूएसएन यानी विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं का छात्रावास है। यहां पर कक्षा पहली से आठवीं तक की छात्राएं पढ़ती है। मंगलवार को इस छात्रावास में पढ़ने वाले दस वर्षीय दिव्यांग छात्रा ने यहां पढ़ाने वाली शिक्षिका पर धमकाने और किसी गरम वस्तु से उसके दोनों हाथ दगाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को छात्रा अपनी चाचा के साथ अपने घर चौरई के लिखड़ी गांव चली गई थी जहां उसने आप बीती अपने परिजनों से बताई। मंगलवार को परिजन और गांव के कुछ लोग छात्रावास पहुंचे जहां उन्होंने इसकी जानकारी ली। छात्रावास में रहने वाली 10 वर्षीय दिव्यांग बच्ची ने बताया कि यहां पढ़ाने वाली शिक्षिका आराधना पाटिल ने उसके हाथ में बंधा हुआ धागा काटा और किसी गरम वस्तु से उसके हाथ दागे।
परिजनों ने बताया कि बच्ची के हाथों पर जलने के निशान हैं । वहीं दूसरी ओर शिक्षिका आराधना पाटिल का कहना है कि सभी आरोप निराधार है और बच्ची को पढऩे और घर नहीं जाने देने के कारण इस बात के आरोप लगा रहे है। इस मामले में मंगलवार को दिन भर छात्रावास में हंगामा मचता रहा और अधिकारियों ने जांच की बात कहीं है।
इनका कहना है
छात्रा पिछले दो वर्षो से यहां पर है लेकिन वह यहां कम रहना पसंद करती है। पिछले आठ-दस दिनों से वहां लगातार छात्रावास में है और जाने के लिए बोल रही थी। पिछले दिनों इसके हाथ में चोट लगी थी जिसकी जानकारी साथी बच्चों से भी पूछा गया किसी ने इसे चोट नहीं पहुंचाई है। इसके पहले भी इसी बच्ची ने कान में कागज डाल लिया था जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है। किसी भी प्रकार से बच्ची के साथ मारपीट नहीं की गई है। आरोप पूरी तरह निराधार है।
-आराधना पाटिल, शिक्षिका छात्रावास
सोमवार को मुझे इस बात की जानकारी मिली थी जहां में जानकारी लेने आया था। पता चला की छात्रा को चाचा केवायसी कराने के लिए ले गए है। आज सुबह उनके परिजन छात्रावास पहुंचे है जिसकी जानकारी मैने एमआरसी व अन्य स्टॉफ से ली है। पूर्व में भी बच्ची के इस प्रकार की बाते सामने आई थी जिसका अस्पताल में इलाज चला है। इसके बाद भी हम जॉंच करा रहे है और हमारे स्टॉफ की गड़बड़ी हुई है तो कार्रवाई की जाएगी।
- गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एपीसी आईडी
Created On :   30 July 2025 2:05 PM IST














