लालू सजायाफ्ता के लिए वोट मांग सकते हैं, शपथ ग्रहण में नहीं आ सकते नीरज कुमार
पटना, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रिकॉर्ड बहुमत से जीत के बाद गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 26 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल रहीं। शपथ ग्रहण समारोह में राजद प्रमुख लालू यादव के शामिल नहीं होने पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "बिहारवासी आज पूरी दुनिया में गौरव का क्षण महसूस कर रहे होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार के लिए बहुत काम किया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने नीतीश कुमार को क्लाइमेट लीडर कहा है। उन्हें ग्लोबल थिंकर कहा गया है। सावित्रीबाई फुले जैसे पुरस्कार से नवाजे गए। उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री के रूप में अपने मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ग्रहण की।"
उन्होंने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पर निशाना साधते हुए कहा, "विधायी परंपरा रही है कि लोकतंत्र में मतभेद होता है, लेकिन कभी मनभेद नहीं होता है। लालू यादव चुनाव में रीतलाल यादव के लिए वोट मांग सकते हैं, जो जेल में बंद है, लेकिन वे मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नहीं आते हैं।"
उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, "तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। उनको चाचा (नीतीश कुमार) के पास आकर कहना चाहिए कि मैं बिहार की राजनीति का दागी चरित्र हूं और आप क्लाइमेट लीडर हैं। क्लाइमेट लीडर के सामने मैं कहां टिकने वाला हूं।"
बता दें कि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 6:47 PM IST












