राजनीति: नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए  तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब एसआईआर जहां भी किया जाएगा, वहां आधार कार्ड डॉक्यूमेंट माना जाए। अपना आधार कार्ड दिखाकर कोई भी वोटर बन सकतेा है। यह तो बड़ी जीत हुई है।

पटना, 11 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब एसआईआर जहां भी किया जाएगा, वहां आधार कार्ड डॉक्यूमेंट माना जाए। अपना आधार कार्ड दिखाकर कोई भी वोटर बन सकतेा है। यह तो बड़ी जीत हुई है।

पत्रकारों से बातचीत में गुरुवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि एसआईआर का कोई विरोध नहीं कर रहा है, हम लोगों ने इसकी प्रक्रिया का विरोध किया था। सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को काटे गए 65 लाख नामों को सार्वजनिक करने के लिए भी कहा। इस मामले में हम लोगों की जीत हुई। हम लोगों ने शुरुआत से ही इस मुद्दे को उठाया था।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह करार दिया। उन्होंने कहा कि ये रिटायर अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ करके बिहार को लूटने का काम कर रहे हैं। बिहार की जनता आने वाले चुनाव में बदला लेगी।

बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गोली चल रही है, लोग मारे जा रहे हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, क्योंकि सीएम और डिप्टी सीएम का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। लगातार अपराध बढ़ रहा है, कोई ऐसा दिन नहीं है जब बलात्कार, लूट, और हत्या की घटनाएं नहीं हो रही हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीती रात में कॉमर्स कॉलेज के पास राघोपुर के निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रतिदिन 200 राउंड गोलियां चल रही हैं, और एक सप्ताह में 100 से ज्यादा हत्याएं हो रही हैं। कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, न सुनवाई हो रही है।

भ्रष्टाचार के मामले में सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कल भी ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के यहां छापेमारी की गई। करोड़ों रुपए मिले हैं। आखिर ऐसा क्या कारण है कि जब से ग्लोबल ट्रेडिंग हो रही है, तब से एक ही मंत्रालय के विभाग में इंजीनियर के घर करोड़ों रुपए मिल रहे हैं? इसके बावजूद इंजीनियरों के ऊपर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

‎ ‎--आईएएनएस

एमएनपी/एसके

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Sept 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story