राजनीति: पीएम मोदी के पूर्णिया आगमन पर बोले लोग, 'यह हमारे लिए खुशी की बात, उनके जैसा राजनेता मिलना मुश्किल'

पटना, 15 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्णिया आ रहे हैं, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उनके इस दौरे पर बिहार के लोगों ने खुशी जाहिर की है।
आईएएनएस से बातचीत में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन को प्रदेश के लिए हितकर बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार हमेशा से ही प्रधानमंत्री की प्राथमिकता सूची के शीर्ष पर रहा है। निश्चित तौर पर उनके जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। उनके जैसा नेता विरले ही इस देश को प्राप्त होता है।
सुरेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि उनका दौरा हम सभी के लिए सौभाग्यशाली है। प्रधानमंत्री हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी जमीन पर उतारने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। साथ ही, मखाना बोर्ड के जरिए यहां के गरीब किसानों को भी व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा। प्रधानमंत्री हमेशा से ही बिहार के हितों के बारे में सोचते आए हैं, जिसके लिए हम उनकी दिल खोलकर प्रशंसा करते हैं। निश्चित तौर पर इस कदम से किसानों को फायदा पहुंचेगा और युवाओं को रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।
ज्ञानेश देवी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी व्यापक स्तर पर बिहार के हितों के बारे में सोच रहे हैं। वे किसी विशेष प्रांत के बारे में ही नहीं, बल्कि समस्त बिहार के बारे में सोच रहे हैं। उनके हितों को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही कारण है कि आज बिहार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
आनंद सिंह ने भी कहा कि पहले हम सभी लोगों को आवागमन करने में बहुत तरह की दिक्कतें होती थीं। लेकिन, जब से प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है, तब से यहां पर चहुंओर विकास की बयार बह रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री हमेशा बिहार के हितों के बारे में सोचते हैं।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी जैसा राजनेता हमने आज तक नहीं देखा। यह हमारे लिए खुशी की बात है। उनके आगमन से बिहार के विकास की गति तीव्र होगी। इसकी वजह यह है कि उन्होंने आज तक बिहार के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 12:10 PM IST