- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मगरमच्छ की मौजूदगी से गांव में दहशत
Jabalpur News: मगरमच्छ की मौजूदगी से गांव में दहशत

- बाढ़ में बहकर गांव के मैदान तक आ पहुंचा मगरमच्छ
- वन विभाग सुरक्षा के लिए कोई स्थायी कदम नहीं उठा रहा है।
Jabalpur News: पनागर के बघौड़ा गांव में विगत दिवस हुई तेज बारिश के बाद हिरन नदी की बाढ़ में बहकर पहुंचे मगरमच्छ की मौजूदगी से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन वन विभाग सुरक्षा के लिए कोई स्थायी कदम नहीं उठा रहा है। मगरमच्छ ने गांव के उस मैदान के पास डेरा बनाया है, जहां से बच्चों का स्कूल आना-जाना होता है, इसके अलावा महिलाएं भी समीप के तालाब में कपड़े धोने पहुंचती हैं।
ऐसे में हर समय इस बात का डर बना रहता है कि मगरमच्छ किसी पर हमला न कर दे। ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्छ जिस जगह घूम रहा है, वहां कई संदिग्ध लोग भी पहुंच रहे हैं, ऐसे में इस बात का भी डर है कि मगर का शिकार कर लिया जाए, इसलिए वन विभाग को जल्द से जल्द इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को तेज बारिश के बाद हिरन नदी में बाढ़ आने के दौरान एक 6 फीट लंबा मगरमच्छ पानी में बहकर गांव के मैदान में पहुंच गया था लेकिन बाढ़ खत्म होने के बाद मगर गांव के मैदान की झाड़ियों में ही रह गया जिसके बाद गांव में दहशत व्याप्त है।
गमले में छिपकर बैठा था तीन फीट लम्बा सांप-शनिवार को तेज बारिश के दौरान प्रेम नगर खेरमाई मंदिर के पास कॉलोनी में एक तीन फीट लम्बे सांप के निकलने से दहशत फैल गई। एक घर के आंगन में गमले में छिपकर बैठ गया। घरवालाें की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी उन्होंने स्नेक कैचर संदीप शर्मा को सूचना दी, जिन्होंने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
आईजी ऑफिस में निकला सांप|सिविल लाइन स्थित पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के परिसर में रविवार दोपहर डेढ़ बजे एक चार फीट लंबा सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय की दीवार पर लगी टाइल्स के बीच में सांप प्रवेश कर गया, जिसे निकालने में पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी हुई। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
Created On :   15 Sept 2025 1:30 PM IST