Jabalpur News: पुलिस ने निकलवाई दो कारों में लगी काली फिल्म, दी हिदायत

पुलिस ने निकलवाई दो कारों में लगी काली फिल्म, दी हिदायत
  • नेपियर टाउन में अभियान चलाकर की कार्रवाई
  • शहरभर में इन दिनों काली फिल्म लगीं कारें धड़ल्ले के साथ सड़कों पर दौड़ रही हैं

Jabalpur News: ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को सेंट नॉर्बट रोड नेपियर टाउन में भी विशेष अभियान चलाया गया। काली फिल्म लगी दो कारों को रोककर उनकी ब्लेक फिल्में निकलवाई गईं और आगे से ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई।

इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी गढ़ा बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। इस मौके पर काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-20-जेडएच-6217 एवं एमपी-20 जेडडी-5555 को रोककर पहले तो संबंधित चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। इसके अलावा बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, आड़े-तिरछे नंबर प्लेट, नशाखोरी कर बाइक दाैड़ाने, तीन सवारी वाले दो-पहिया वाहनों, ओवरलोडिंग गाड़ियों तथा मोबाइल पर बात करते हुए वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

लगातार गुजरती गईं काली फिल्म लगीं कारें

शहरभर में इन दिनों काली फिल्म लगीं कारें धड़ल्ले के साथ सड़कों पर दौड़ रही हैं और उनकी इस मनमानी को देखकर आम लोग खासे हैरान हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिवस मदन महल स्टेशन लिंक रोड पर भी हुआ। जहां कछपुरा की ओर से काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-20-सीएल-9336 एवं कार क्रमांक एमपी-20-जेडए-6099 तेजी से दौड़े चले जा रही थीं।

यहां आश्चर्यजनक बात ये रही कि यहां यादव कॉलोनी पुलिस चौकी एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा हमेशा चेकिंग पॉइंट लगाकर यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाती है। इसके विपरीत उक्त दोनों कारें काली फिल्म लगाकर घूमती रहीं और किसी भी पुलिस अधिकारी की उन पर नजर तक नहीं पड़ी। इससे क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने उक्त वाहनों की फोटो लेकर दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं

आपके आसपास कहीं ब्लैक शीशे वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Created On :   13 Sept 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story