- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 147 फीट ऊंचे चार पिलरों पर तैयार...
Jabalpur News: 147 फीट ऊंचे चार पिलरों पर तैयार होगा नर्मदा भटौली का केबल स्टे ब्रिज

- नर्मदा के ऊपर लम्हेटा से लम्हेटी गांव तक एक केबल स्टे ब्रिज पहले से तैयार किया जा रहा है।
- रिंग रोड के पहले हिस्से में इसको अगले मानसून सीजन से पहले तैयार कर लिया जाएगा
Jabalpur News: मदन महल केबल स्टे ब्रिज से तीन गुना बड़ा केबल स्टे ब्रिज नर्मदा भटौली में तैयार किया जा रहा है। इस ब्रिज को रिंग रोड के पहले हिस्से में नर्मदा के ऊपर नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया तैयार कर रहा है। इस ब्रिज के निर्माण को लेकर समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि अगले मानसून सीजन के समय इसको तैयार करने का टारगेट है। 147 फीट ऊंचे 4 पिलरों पर 96 केबल के सहारे यह ब्रिज बनेगा, जिसमें सभी तरह के हैवी व्हीकल आसानी से निकल सकेंगे।
एनएचएआई ने इसका अब तक 50 फीसदी काम पूरा कर लिया है, जिसमें शुरुआती संरचना के बाद अब इसके नदी के बीच में लगने वाले सेगमेंट को 4-4 मीटर में रखा जाएगा। इस ब्रिज की विशेषता यही होगी कि इसमें चलने के लिए लोगों को 60 फीट चौड़ी मिलेगी, जिसमें किनारे के हिस्से में नर्मदा दर्शन के लिए 10 फीट का फुटपाथ भी मिलेगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू कहते हैं कि इस ब्रिज को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय नर्मदा में पर्यटन की दृष्टि से भी तैयार करा रहा है।
नर्मदा पर इसकी लंबाई होगी एक किलोमीटर
केबल स्टे ब्रिज की नर्मदा के ऊपर लंबाई एक किलोमीटर होगी। एक किनारे से दूसरे किनारे तक इसको केबल के सहारे बनाया जा रहा है। इसके करीब जो अभी भटौली का पिलर ब्रिज है, उसको भी नया रूप देकर अपग्रेड किया जाएगा ताकि इसमें यातायात फोरलेन के सहारे हो। इसमें एक ब्रिज से आ सकते हैं, तो दूसरे ब्रिज से निकलने का रास्ता मिलेगा।
नदी के ऊपर दूसरा केबल स्टे ब्रिज
नर्मदा के ऊपर लम्हेटा से लम्हेटी गांव तक एक केबल स्टे ब्रिज पहले से तैयार किया जा रहा है। इसको भी अगले साल तक आरंभ करने का टारगेट रखा गया है। भटौली केबल स्टे ब्रिज बनने पर नर्मदा का यह दूसरा केबल स्टे ब्रिज होगा। यह भी संभव है कि नर्मदा के दोनों केबल स्टे ब्रिज एक साथ तैयार हो जाएं। लम्हेटा केबल स्टे ब्रिज का निर्माण टारगेट भी इसी के नजदीक है। यदि ये एक साथ तैयार होते हैं तो दाेनों में एक साथ ट्रैफिक आरंभ होगा।
एक नजर इस पर
{भटौली केबल स्टे ब्रिज, कुल लंबाई 1020 मीटर।
{इसकी निर्माण लागत 180 करोड़, एक्स्ट्राडोज सेतु।
{इसमें सड़क की चौड़ाई 60 फीट तो 10 फीट का फुटपाथ।
{समीक्षा में निर्माण टारगेट जून 2026 रखा गया है।
Created On :   15 Sept 2025 1:07 PM IST