Jabalpur News: फरार आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर जेल वारंट तैयार होने पर भाग निकला

फरार आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर जेल वारंट तैयार होने पर भाग निकला
  • सिहोरा थाने में आरोपी के खिलाफ अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज
  • फरार आरोपी ने गुरुवार को सिहोरा जेएमएफसी कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया।

Jabalpur News: गोसलपुर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले में करीब 2 साल से फरार एक आरोपी ने गुरुवार को सिहोरा कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया। कोर्ट से जेल वारंट तैयार होने की जानकारी लगने पर आरोपी चुपचाप वहां से भाग निकला। आरोपी के भागने की जानकारी लगने पर उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन सुराग नहीं लगा। वहीं इस मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ अभिरक्षा से फरार होने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार अधारताल महाराजपुर निवासी शुभम पटेल के खिलाफ वर्ष 2022 में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से आराेपी फरार था और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

फरार आरोपी ने गुरुवार को सिहोरा जेएमएफसी कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया। उसे कोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद थी लेकिन कोर्ट ने उसकी जमानत निरस्त कर दी और उसे जेल भेजने वारंट बनाने के निर्देश दिए। कोर्ट द्वारा उसे जेल भेजे जाने की जानकारी लगने के बाद वह कोर्ट परिसर से भाग निकला।

Created On :   12 Sept 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story