Jabalpur News: भ्रूण लिंग जांच की आशंका, नियम विरुद्ध चल रहा क्लीनिक सील

भ्रूण लिंग जांच की आशंका, नियम विरुद्ध चल रहा क्लीनिक सील
चौकीताल स्थित मदनमहल एक्सरे एवं सोनोग्राफी सेंटर पर संयुक्त निरीक्षण दल की कार्रवाई, हो रहा था पीसीपीएनडीटी अधिनियम का उल्लंघन

Jabalpur News: पूरी तरह प्रतिबंधित होने के बाद भी प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग की जांच करने का खेल जारी है। एक शिकायत के बाद हुई जांच में आशंका जाहिर होने के बाद स्वास्थ्य एवं प्रशासन के संयुक्त निरीक्षण दल ने मदनमहल एक्सरे एवं सोनोग्राफी सेंटर को सील कर दिया, जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। जानकारी के अनुसार शिकायतें मिलने बाद कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित संयुक्त निरीक्षण दल ने शुक्रवार को लम्हेटाघाट मेन रोड, चौकीताल स्थित मदन महल एक्सरे एवं सोनोग्राफी सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

क्लीनिक का संचालन डॉ. हेमलेश चंद्र दुबे द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि क्लीनिक में आने वाली अधिकांश महिलाएं जिले से बाहर की थीं तथा उनमें से कई का पहला या दूसरा बच्चा लड़की थी और कुछ महिलाओं में पूर्व में 1-2 बार गर्भपात का इतिहास पाया गया। बीते गुरुवार को भी ज्योति दीक्षित नामक मरीज की सोनोग्राफी की गई थी, परंतु उसका नाम किसी भी रजिस्टर या पोर्टल पर दर्ज नहीं पाया गया।

इन परिस्थितियों के आधार पर निरीक्षण दल ने अनुमान लगाया कि क्लीनिक में भ्रूण लिंग निर्धारण से संबंधित अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। निरीक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार उक्त सोनोग्राफी केंद्र में चिकित्सीय गतिविधियां गंभीर रूप से नियम विरुद्ध एवं असुरक्षित पाई गई हैं। केंद्र का संचालन अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा था, साथ ही पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया। संचालक डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

दस्तावेज जब्त, कार्रवाई की तैयारी

निरीक्षण के बाद गंभीर अनियमितताओं एवं संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए निरीक्षण दल द्वारा क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। सभी अभिलेख, रजिस्टर, रिपोर्ट एवं उपकरणों को जब्त कर सुरक्षित किया गया है तथा डॉ. हेमलेश चंद्र दुबे के विरुद्ध पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 के तहत विधिक कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। केंद्र का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित/रद्द करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। राजस्व विभाग भूमि उपयोग परिवर्तन एवं अनधिकृत वाणिज्यिक उपयोग पर अलग से जांच करेगा।

इस टीम ने किया निरीक्षण

निरीक्षण दल में सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पुष्पराज भटेले, पीसीपीएनडीटी प्रभारी एवं डीएचओ-1 डॉ. विनीता उप्पल, नर्सिंग होम शाखा नोडल अधिकारि डॉ. आदर्श विश्नोई, राजस्व विभाग से पटवारी प्रवीण सिंह और लिपिक सौरभ चोहटेले, सीएमएचओ कार्यालय से रोहित दागर शामिल रहे।

निरीक्षण में पाई गईं प्रमुख अनियमितताएं

{ क्लीनिक में फॉर्म-एफ किसी भी मरीज के लिए नहीं भरा जा रहा था।

{ मरीजों का पंजीकरण एवं भुगतान रसीदें उपलब्ध नहीं थीं।

{ रसीदें “वरदान डिजिटल एक्स-रे एवं सोनोग्राफी” नाम से जारी थीं, जो पंजीकृत नाम से भिन्न हैं।

{ योग्य चिकित्सक एवं तकनीकी स्टाफ के अभाव नॉन-मेडिकल स्टाफ द्वारा सोनोग्राफी कराई जा रही थी।

{ रेफरल फॉर्म का अभाव एवं ऑनलाइन पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड नहीं की जा रही थी।

{ क्लीनिक का संचालन आवासीय भूमि पर बिना राजस्व अनुमति के वाणिज्यिक उपयोग हेतु किया जा रहा था।

Created On :   1 Nov 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story