Jabalpur News: रफ्तार हुई कम, कई को आउटर पर ही रोका

रफ्तार हुई कम, कई को आउटर पर ही रोका
अचानक से रुकीं ट्रेनें तो यात्रियों को हुई परेशानी, ट्रैक में चल रहा था कार्य

Jabalpur News: जबलपुर से जाने वाली और कटनी की तरफ से आने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार शुक्रवार की दोपहर अचानक से कम हो गई। वहीं कई ट्रेनों को देवरी स्टेशन के आसपास आउटर पर ही रोक दिया गया। ट्रेनें जब थोड़ी देर खड़ी रहीं तो यात्रियों को भी परेशानी हुई। यात्रियों में यही चर्चा रही कि आखिर गाड़ियों को क्यों खड़ा किया जा रहा है।

हालांकि 15 मिनट से आधा घंटा की देरी के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं इस मामले में रेल अधिकारियों का कहना था कि देवरी से कटनी के बीच में रेल ट्रैक में मरम्मत का कार्य किया जाना था इसके लिए कुछ समय के लिए ही ब्लॉक लिया गया था।

जानकारी के अनुसार जबलपुर से रवाना हुई दानापुर एक्सप्रेस बुधवार की दोपहर 1 बजे के आसपास पहले से ही देवरी स्टेशन में खड़ी थी। वहीं सोमनाथ एक्सप्रेस जब पहुंची तो उसे भी आउटर पर खड़ा करा दिया गया। दो ट्रेनों के रुकने और कटनी की तरफ से आ रहीं गाड़ियों की गति कम होने के कारण यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी कि आखिर क्या वजह है जिससे ट्रेनों को रोका गया है। बाद में पता चला कि कार्य के चलते यह ट्रेनों को रोका जा रहा है।

कई ट्रेनें हुईं लेट

ट्रैक में कार्य के कारण तो जबलपुर से कटनी की तरफ जाने वाली गाड़ियां लेट हुईं, वहीं कटनी से जबलपुर आने वाली ट्रेनें भी लेट हो गईं। रीवा जबलपुर एक्सप्रेस के आने की टाइमिंग रात में सवा 8 बजे थी, यह ट्रेन लगभग एक घंटे की देरी से साढ़े 9 बजे जबलपुर पहुंची।

Created On :   1 Nov 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story