पुंछ के जिला अस्पताल में स्थापित प्रधानमंत्री डायलिसिस यूनिट रोगियों के लिए बना वरदान, आर्थिक बोझ भी हुआ कम

पुंछ के जिला अस्पताल में स्थापित प्रधानमंत्री डायलिसिस यूनिट रोगियों के लिए बना वरदान, आर्थिक बोझ भी हुआ कम
केंद्र सरकार की तरफ से देश के अन्य भागों की तरह जम्मू-कश्‍मीर के दूरदराज भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिला मुख्यालय के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में स्थापित प्रधानमंत्री डायलिसिस यूनिट जिले के लिए सैंकड़ों किडनी रोगियों के वरदान साबित हो रहा है।

पुंछ, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से देश के अन्य भागों की तरह जम्मू-कश्‍मीर के दूरदराज भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिला मुख्यालय के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में स्थापित प्रधानमंत्री डायलिसिस यूनिट जिले के लिए सैंकड़ों किडनी रोगियों के वरदान साबित हो रहा है।

इस डायलिसिस यूनिट से रोगियों और उनके तीमारदारों को काफी लाभ हो रहा है। जहां पहले किडनी रोगियों को चंडीगढ़, जम्मू या श्रीनगर जाकर डायलिसिस करवाना पड़ता था, अब उन्हें यहीं बिना किसी खर्च के डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। इसे लेकर किडनी रोगियों के तीमारदार केंद्र सरकार का धन्यवाद व्‍यक्‍त कर रहे हैं। कुछ तीमारदारों की मांग है कि अस्पताल के डायलिसिस यूनिट की क्षमता बढ़ाई जाए। उनका कहना है कि अभी इस यूनिट में एक समय में छह बेड ही उपलब्ध हैं। इनकी क्षमता 15-20 बेड की जाए तो अधिक रोगियों को लाभ मिलेगा।

राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्‍टर मोहम्मद शफीक का कहना है कि पुंछ के इस डायलिसिस यूनिट का लोगों को काफी लाभ हो रहा है। अब लोगों को किडनी रोगियों को लेकर जम्मू या श्रीनगर नहीं जाना पड़ता है, क्योंकि हमारे पास वर्ल्ड क्लास डायलिसिस यूनिट उपलब्ध है। यहां हर महीने 250 से 300 मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है। यहां इस्‍तेमाल की जाने वाली मशीनरी अत्‍याधुनिक है। यह सरकार की मदद से संभव हो पाया है। इसके लिए सरकार का बहुत धन्‍यवाद व्‍यक्‍त करना चाहता हूं।

जहांगीर खान ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मैं अपनी मां के इलाज के लिए यहां आया हूं। इस अस्‍पताल में डॉक्‍टर और सभी कर्मचारी मरीजों की अच्‍छे से देखभाल करते हैं। यह सुविधा पीएम मोदी की वजह से संभव हो पाया है। यहां पर सारी सुविधाएं फ्री में दी जा रही है। डायलिसिस यूनिट में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्‍यान दिया जाता है। सरकार से अनुरोध है कि यहां पर बेड की संख्‍या बढ़ाई जाए। पहले डायलिसिस के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ा था, जिस पर मरीजों पर आर्थिक बोझ पड़ता था। पहले यह सुविधा नहीं होने की वजह से कई मरीजों की मौत तक हो गई है। पुंछ में डायलिसिस की सुविधा होने पर स्‍थानीय लोगों को बहुत फायदा हुआ है।

किडनी रोगी मोहम्मद सदीक ने कहा कि डायलिसिस की सुविधा होने पर गरीब लोगों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है। सरकार को बहुत धन्‍यवाद देना चाहता हूं।

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री डायलिसिस यूनिट प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (पीएमएनडीपी) के तहत संचालित की जाती है, जिसका उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त या रियायती दरों पर डायलिसिस सेवाएं प्रदान करना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story