असली मुद्दों से ध्यान भटका रही सरकार कांग्रेस नेता पीएल पुनिया
लखनऊ, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बयान जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है।
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह बहुत दिनों से राजनीति और सार्वजनिक जीवन में हैं। पहले मैंने उनसे इस तरह के बयान नहीं सुना और न ही उन्होंने इस तरह का उल्लेख किया है। अचानक इस तरह का कहीं से ऐलान हुआ, जो आश्चर्य की बात है। भाजपा को सपने में जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी दिखाई देते हैं। वे हर मुद्दे को ऐसे उठाते हैं, जिस पर बहस शुरू हो जाए। लेकिन, जो असली मुद्दे महंगाई और विकास के हैं, डॉलर के मुकाबले रुपया इतना नीचे गिर गया है, उन मामलों पर चर्चा नहीं करते हैं।
पुनिया ने कहा कि पहले जब 0.1 प्रतिशत भी रुपया कमजोर होता था तो वो कितना बवाल मचाते थे और सवाल उठाते थे। प्रधानमंत्री जी की उम्र के साथ उसकी तुलना करने लगते थे। लेकिन आज इस पर चर्चा भी नहीं कर रहे हैं। वे सिर्फ इधर-उधर के मुद्दे, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है, उठा रहे हैं।
दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में दावा किया था कि 'नेहरू बाबरी मस्जिद के लिए पब्लिक फंड का इस्तेमाल करना चाहते थे।'
उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर कहा, "सामान्य नागरिक हैं, उन्हें किसी तरह से परेशानी नहीं होनी चाहिए। बाकी जो बाहरी व्यक्ति हैं, घुसपैठिए हैं, उन पर कार्रवाई करके बाहर निकालना चाहिए। पिछले 11-12 साल में केंद्र में मोदी सरकार है, लेकिन उन्होंने क्या किया है? वे सिर्फ बैठे रहे।"
उन्होंने कहा, "घुसपैठियों का सबसे बड़ा मुद्दा असम में है, लेकिन असम में एसआईआर नहीं कर रहे हैं। वहां से घुसपैठियों को बाहर निकालने की चर्चा तक नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के दोहरे मापदंड हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 6:31 PM IST












