देश जिहाद की विषैली मानसिकता से नहीं, संविधान, कानून और न्याय से चलेगा तरुण चुघ
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। जमीयत-उलेमा-हिंद के प्रमुख मौलाना मदनी के 'जिहाद' पर दिए बयान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इसी बीच, समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने लोकसभा में जिहाद का जिक्र किया, जिसकी गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने उनकी आलोचना की।
भाजपा नेता तरुण चुघ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "देश संविधान, कानून और न्याय से चलेगा, न कि जिहादी की विषैली मानसिकता से। लगातार जिहाद को भारत पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है। जिस तरह नदवी ने लोकसभा में बयान दिया, उससे साफ दिखता है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत पूरा 'इंडी' गठबंधन अपनी-अपनी विचारधारा छोड़कर, अपना एजेंडा और झंडा छोड़कर मुस्लिम लीग का एजेंडा और झंडा उठा रहा है। उन्होंने अपनी विचारधारा मुस्लिम लीग के कार्यालय में गिरवी रख दी है।"
उन्होंने कहा, "विपक्ष तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए देश की संवैधानिक मर्यादाओं को कुचलने का कुप्रयास कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।"
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दावे पर तरुण चुघ ने कहा, "यह उनकी निजी राय है। भाजपा पंजाब की सभी सीटों पर अकेले लड़ने की तैयारी में है। हमें पूरा विश्वास है कि पंजाब की तीन करोड़ जनता पीएम मोदी को अपना आशीर्वाद देगी और 2027 में पंजाब के अंदर डबल इंजन की सरकार बनेगी। जमीनी हकीकत ये है कि आज पंजाब बदलना चाहता है और भाजपा एक ही विकल्प है, जो स्थिरता, सुरक्षा और विकास का भरोसा लोगों को दे सकता है।"
विपक्षी 'इंडिया' ब्लॉक के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के भ्रष्ट नेताओं की ब्रिगेड लगातार भारत, भारतीयता और सनातन को अपमानित करने का काम कर रही है। वे इंटरनेशनल एजेंडे के तहत हिंदू को बदनाम करने और गालियां देने की साजिश में लिप्त हैं। कभी तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी देवताओं के बारे में अपशब्द बोलते हैं, तो कभी हिमाचल के मुख्यमंत्री सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं। ऐसा लग रहा है कि 'इंडी' गठबंधन का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी ने विदेशी शक्तियों से सनातन को बदनाम करने की सुपारी ले रखी है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 7:12 PM IST












