आतंकवाद: आतंकवादियों पर कार्रवाई करे केंद्र, ‘इंडिया’ ब्लॉक सरकार के साथ सुप्रिया सुले

आतंकवादियों पर कार्रवाई करे केंद्र, ‘इंडिया’ ब्लॉक सरकार के साथ सुप्रिया सुले
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना पर कहा कि हम चाहते हैं कि भारत सरकार आतंकवादियों पर सख्त फैसले लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करे। ‘इंडिया’ ब्लॉक आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार के साथ है।

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना पर कहा कि हम चाहते हैं कि भारत सरकार आतंकवादियों पर सख्त फैसले लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करे। ‘इंडिया’ ब्लॉक आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार के साथ है।

गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं साफ तौर पर कह दूं कि हमने केंद्र सरकार से वादा किया है और यह सच है कि इस मामले में ‘इंडिया’ ब्लॉक भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है और रहेगा। मेरा मानना है कि चाहे हम कैमरे पर बोलें, टीवी पर हों या सोशल मीडिया पर, हमें सोच-समझकर बोलना चाहिए। एक जिम्मेदार सांसद होने के नाते और एक पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा है। इस मामले में भारत सरकार जो भी फैसला लेगी, हम पूरी ताकत से उसका समर्थन करेंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जाति जनगणना को मंजूरी दिए जाने पर एनसीपी (सपा) नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि यह तो इंडिया ब्लॉक की मांग थी। चाहे वह राहुल गांधी हों, अखिलेश यादव हों, हमारे सहयोगी और भाई अमोल कोल्हे हों, या फिर मैं खुद- हम सभी ने संसद में और सड़कों पर विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से कई बार इस मांग को उठाया। हमारी मांग अब पूरी हो गई है। इसमें समय लग सकता है, लेकिन देर आए दुरुस्त आए।

बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने जाति-जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इस फैसले के बाद से विपक्षी दलों की ओर से क्रेडिट लेने की होड़ मच गई। कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी और बिहार में आरजेडी ने इसे अपनी जीत बताई है। हालांकि भाजपा ने भी इसका जवाब दिया है। भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस जाति-जनगणना कराने के लिए क्रेडिट तो ले रही है लेकिन, उसे सामने आकर जनता को ये भी बताना चाहिए कि जब इनकी सरकार देश में वर्षों तक रही, तब जाति-जनगणना क्यों नहीं कराई गई, यह सिर्फ जाति के नाम पर वोट की राजनीति करते रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2025 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story