Jabalpur News: आखिरी दिन तक गेहूं के लिए कुल 19855 किसानों ने कराए स्लाॅट बुक

आखिरी दिन तक गेहूं के लिए कुल 19855 किसानों ने कराए स्लाॅट बुक
  • 200 करोड़ की खरीदी और केवल 4 करोड़ का भुगतान हुआ, किसान परेशान
  • गेहूं की सरकारी खरीदी 5 मई तक होनी है और बढ़ाए जाने के बाद स्लॉट बुकिंग बुधवार तक की जानी थी।
  • अभी तक कुल करीब 7 लाख 71 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है।

Jabalpur News: गेहूं खरीदी के लिए स्लॉट बुकिंग का बुधवार को अंतिम दिन था। इस दिन तक कुल 19855 स्लॉट बुक कराए गए। खास तौर पर अंतिम दिन 1222 किसानों ने स्लॉट बुक किए। चौंकाने वाली बात तो यह है कि अभी तक 8862 किसानों से 200 करोड़ रुपयों का गेहूं खरीदा गया और भुगतान मात्र 4.7 करोड़ रुपए किया गया है, इससे किसान परेशान हैं। यही कारण भी है कि किसान सरकारी खरीदी से दूर होता जा रहा है।

गेहूं की सरकारी खरीदी 5 मई तक होनी है और बढ़ाए जाने के बाद स्लॉट बुकिंग बुधवार तक की जानी थी। अभी तक कुल करीब 7 लाख 71 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है। पिछले साल की कुल खरीदी करीब 17 लाख क्विंटल थी जो कि 18 हजार 579 किसानें से की गई थी। हालांकि पिछले साल का कुल पंजीयन 57 हजार किसानों का था, जबकि इस बार कुल 42 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है।

राशि के लिए भटक रहे किसान| 200 करोड़ का गेहूं बेचने के बाद किसानों के खाते में केवल 4 करोड़ रुपए ही पहुंचे हैं। ऐसे में अब किसानों का भटकाव शुरू हो गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी किसानों का भुगतान हो जाएगा। किसानों का कहना है कि उन्हें राशि भुगतान में हर बार भटकाया जाता है और यही कारण है कि बड़ी मात्रा में किसान अब मंडी में व्यापारियों को अपनी फसल बेच रहे हैं।

एफसीआई की टीम ने किया निरीक्षण

एफसीआई की कार्यकारी निदेशक श्रीमती जेसिंथा लाजरस ने बुधवार को गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया और उपार्जन की व्यवस्थाओं को देखा। इस टीम ने शहपुरा के काकुल वेयर हाउस की जांच की और वहां गेहूं की गुणवत्ता को देखा। इसके बाद दल ने जागेश्वर वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया। खरीदी करवाने वाले अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों या बाहरी दलों के निरीक्षण के लिए कुछ खास वेयर हाउस चिन्हित रखते हैं। बेहतर होता उन्हें मां रेवा वेयर हाउस मझौली ले जाया जाता या फिर बरेला के शिवांशी वेयर हाउस घुमाया जाता, जहां किसानों की फसल भीग गई थी।

Created On :   1 May 2025 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story