- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वायरल पीड़ितों की संख्या बढ़ी, लगाए...
Jabalpur News: वायरल पीड़ितों की संख्या बढ़ी, लगाए गए फ्लोर बेड

- हाथ-पैरों में दर्द व बुखार जैसे लक्षण, एक्सपर्ट्स ने कहा- सावधानी बेहद जरूरी
- अस्पतालों की मेडिसिन ओपीडी में आ रहे कई मरीजों को भर्ती करने की नौबत भी आ रही है।
- नए वार्ड बनने से मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं।
Jabalpur News: मौसम में बदलाव के चलते अब वायरल डिसीज पैर पसार रही हैं। ठंड देकर बुखार, हाथ-पैरों में दर्द जैसे लक्षणों से पीड़ित लोग घर-घर में मिल रहे हैं। बुखार के साथ प्लेटलेट्स कम होने की बात भी सामने आ रही है।
विशेषज्ञों की मानें तो डेंगू की चपेट में आने पर भी इसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे में वायरल बुखार समेत अन्य लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मौसम में बदलाव के बाद मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में भी इन दिनों बड़ी संख्या में पीड़ित पहुंच रहे हैं।
अस्पतालों की मेडिसिन ओपीडी में आ रहे कई मरीजों को भर्ती करने की नौबत भी आ रही है। लगातार मरीज पहुंचने के चलते जिला अस्पाल में फ्लोर बेड लगाए गए हैं, ताकि मरीजों को भर्ती किया जा सके। चिकित्सकों ने बताया कि एहतियातन डेंगू की जांच भी कराई जा रही है।
आईसीयू में भी बेड फुल
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी ने बताया कि अस्पताल में मेडिसिन और सर्जिकल आईसीयू के बेड फुल हैं। वहीं मेडिसिन विभाग के दोनों वार्ड में फ्लोर बेड लगाए गए हैं। मौसमी बुखार के मरीज लगातार आ रहे हैं। बढ़ते मरीजों को देखते हुए कर्मचारियाें का अवकाश भी निरस्त करने की तैयारी है, ताकि मरीजों को परेशानी न हो।
2 नए डेंगू पीड़ित मिले
जिला मलेरिया विभाग के रिकॉर्ड में इस साल अब तक 23 डेंगू पीड़ित मिले हैं। वहीं चिकनगुनिया के 18 और मलेरिया के 5 मामले भी रिकॉर्ड में दर्ज हुए हैं। सोमवार को 2 नए डेंगू पीड़ित मिले। ये केस मदन महल और तिलवारा क्षेत्र के हैं। आज विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र का सर्वे कराकर कीटनाशन का छिड़काव कराया जाएगा।
मेडिकल में भी पहुंच रहे वायरल पीड़ित
अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन ओपीडी में भी वायरल बुखार से जुड़े लक्षणों से पीड़ित रोजाना आ रहे हैं। इनमें से कुछ मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। हालांकि फ्लोर बेड लगाने की स्थिति अभी नहीं आई है। नए वार्ड बनने से मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं।
Created On :   5 Aug 2025 7:03 PM IST