Jabalpur News: क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान से छूटे सभी शिक्षकों से मंगाए प्रस्ताव

  • लम्बे समय से परेशान स्कूली शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर
  • क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान से वंचित सभी शिक्षकों के लिए यह अवसर प्रदान किया जा रहा है
  • आदेश अनुसार प्रस्ताव तैयार कराकर भेजे जाएं तो निश्चित ही समय सीमा में शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

Jabalpur News: लम्बे समय से क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान की राह देख रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर लेकर एक आदेश सर्कुलेट हुआ है। इसमें 12, 24 और 30 वर्ष की नियुक्ति पूरी करने वालों को क्रमोन्नति का लाभ देने और समयमान वेतनमान दिलाए जाने की बात कही गई है। इसके लिए शिक्षकों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं। शिक्षकों में इस बात को लेकर उत्साह तो है किन्तु दबी जुबान से यह भी कहा जा रहा है कf दो साल पहले भी प्रस्ताव मंगाए गए थे लेकिन उसके बाद कुछ नहीं किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जिले के सभी बीईओ और संकुल प्राचार्य हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल के लिए आदेश जारी किया गया है कि आपके अधिनस्थ लोक सेवक प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला, व्याख्याता हाई स्कूल प्राचार्य जिनकी नियुक्ति तिथि से 12 वर्ष, 24 वर्ष और 30 वर्ष 31 जुलाई 2025 की स्थिति में पूर्ण हो गई है उनके वरिष्ठ वेतनमान, क्रमोन्नत वेतनमान के प्रस्ताव तैयार कर 15 अगस्त तक अनिवार्यतः भेजे जाएं।

जो प्रस्ताव मांगे गए हैं उनमें क्रमोन्नत प्रस्ताव 12 वर्ष, 24 वर्ष, 30 वर्ष और समयमान वेतनमान प्रस्ताव 10 वर्ष, 20 वर्ष और 30 वर्ष के लिए गोपनीय प्रतिवेदन 5 वर्ष का एवं अभिमत, सेवापुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, सेवापुस्तिका के पदभार ग्रहण की प्रविष्टि की छायाप्रति, प्रथम नियुक्ति आदेश की छायाप्रति, प्रथम क्रमोन्नति, द्वितीय क्रमोन्नति प्रविष्टि की छायाप्रति, नियुक्ति दिनांक से पूर्ण वेतनमान प्रविष्टि की छायाप्रति, पदोन्नति में इनकार नहीं किया गया का प्रमाण पत्र, विभागीय जांच लंबित न होने का प्रमाण पत्र, न्यायालय में कोई प्रकरण लंबित नहीं होने का प्रमाण पत्र। उपरोक्त समस्त दस्तावेज, प्रस्ताव एकल नस्ती में संकुल प्राचार्य से प्रमाणित कराना होगा।

क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान से वंचित सभी शिक्षकों के लिए यह अवसर प्रदान किया जा रहा है। आदेश अनुसार प्रस्ताव तैयार कराकर भेजे जाएं तो निश्चित ही समय सीमा में शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

-घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी

Created On :   1 Aug 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story