Jabalpur News: रक्षाबंधन के पहले जबलपुर-रायपुर ट्रेन को दिखाई जा सकती है हरी झंडी

रक्षाबंधन के पहले जबलपुर-रायपुर ट्रेन को दिखाई जा सकती है हरी झंडी
  • दो महीने पहले हुई थी घोषणा, कई बार मिली तारीख लेकिन पटरी पर नहीं आ सकी इंटरसिटी ट्रेन
  • रीवा-पुणे ट्रेन भी अधर में- रीवा-पुणे ट्रेन चलाने की भी घोषणा दो महीने पहले हो चुकी है।

Jabalpur News: रक्षाबंधन पर्व के पहले ही जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की तैयारी रेल प्रशासन द्वारा कर ली गई है। सब कुछ ठीक रहा तो 2 अगस्त से यह ट्रेन पटरी पर आ जाएगी। हालांकि इससे पहले भी कई बार तैयारियां हो चुकी हैं लेकिन किसी न किसी वजह से रेलवे बोर्ड द्वारा अगली तारीख तय कर दी जाती है। हालांकि अब यह माना जा रहा है कि रक्षाबंधन पर्व पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी, इसे देखते हुए इस ट्रेन काे चलाया जा सकता है।

महाकौशल क्षेत्र को छत्तीसगढ़ से जोड़ने की पहल में जबलपुर से रायपुर के लिए वाया गोंदिया नई ट्रेन चलाने की घोषणा 29 मई को हो चुकी है। दो महीने का वक्त बीतने के बाद भी इस ट्रेन का यात्रियों काे सिर्फ इंतजार करना पड़ रहा है।

हर बार यही कहा जा रहा है कि जल्द ही ट्रेन चलेगी लेकिन अगली तारीख तय हो जाती है। ट्रेन को पहले मदन महल स्टेशन से चलाने की तैयारी थी लेकिन रेलवे बोर्ड को सुझाव भेजा गया। इसके बाद कहा जा रहा है कि यह ट्रेन अब मुख्य स्टेशन से चलेगी। ट्रेन का संभावित समय अभी सुबह साढ़े 6 बजे तय किया गया है।

रीवा-पुणे ट्रेन भी अधर में- रीवा-पुणे ट्रेन चलाने की भी घोषणा दो महीने पहले हो चुकी है। इस ट्रेन काे चलाने की तैयारी हो गई लेकिन ऐन वक्त पर इसे भी निरस्त कर दिया गया। इसके पीछे कारण जनप्रतिनिधियों का समय न देना बताया जा रहा है। इस ट्रेन को चलाने की तारीख भी अभी अधर में है। यह ट्रेन कब से चल पाएगी कोई कुछ बोलने तैयार नहीं है। हालांकि अब कहा जा रहा है कि पहले रायपुर इंटरसिटी ट्रेन चलेगी।

अभी अमरकंटक ट्रेन पर पूरा लोड

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से रायपुर के बीच नई ट्रेन को गोंदिया, नैनपुर, बालाघाट के रास्ते चलाने की योजना तैयार की गई है। इससे महाकौशल और छत्तीसगढ़ के बीच यात्री आवागमन में सुविधा होगी। रायपुर के लिए अभी सिर्फ अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन चलती है, जिसमें यात्री संख्या बहुत ज्यादा होती है। यही कारण है कि इस ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है।

जबलपुर-रायपुर ट्रेन चलनी है, इसकी तैयारियां हो गई हैं। यह कब से चलेगी, यह रेलवे बोर्ड से तय होता है। अभी ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

-डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम रेलवे

Created On :   30 July 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story