Jabalpur News: धीरे-धीरे पैर पसार रहा डेंगू-चिकनगुनिया

धीरे-धीरे पैर पसार रहा डेंगू-चिकनगुनिया
  • बारिश का दौर थमने पर फिर बढ़ेगा मच्छरों का प्रकोप, विशेषज्ञों ने कहा- बरतें सावधानी
  • विशेषज्ञों का कहना है कि खाली प्लाॅटों, गड्ढों में भरा पानी मच्छरों के प्रजनन के लिए मुफीद रहता है।

Jabalpur News: मच्छरजनित रोगों ने असर दिखाना शुरू कर दिया है, खासताैर पर डेंगू और चिकनगुनिया के अलावा मलेरिया के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में हाल में मच्छरजनित रोगों के नए मरीज दर्ज हुए हैं, हालांकि नए मरीजों की संख्या कम है, लेकिन विशेषज्ञ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में बुखार समेत अन्य संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

एक तरफ जहां अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की भरमार है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी रिकॉर्ड में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जनवरी माह से लेकर अब तक 39 डेंगू पीड़ित मिले हैं, इनमें से 10 मरीज बीते एक माह में सामने आए हैं। वहीं 27 चिकनगुनिया और 11 मरीज मलेरिया के हैं।

नए मरीजाें के सामने आने के बाद मलेरिया विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा विनष्टीकरण के लिए टीमें लगाई गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का दौर थमने पर मच्छरों का प्रकोप फिर बढ़ेगा, ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।

{और बढ़ सकती है संख्या| विशेषज्ञों के अनुसार जलभराव और नमी के साथ मच्छरों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है। कई क्षेत्रों में गंदगी है। जलभराव से व्यवस्थाएं गड़बड़ाई हैं। अस्वच्छता से लार्वा पनपने और मच्छर जनित रोगों के प्रसार की आशंका निर्मित हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि खाली प्लाॅटों, गड्ढों में भरा पानी मच्छरों के प्रजनन के लिए मुफीद रहता है।

Created On :   16 Sept 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story