- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फुल रफ्तार से दौड़ती और पार्किंग में...
Jabalpur News: फुल रफ्तार से दौड़ती और पार्किंग में भी दिखीं काली फिल्म की कारें

- बिलहरी और यादव कॉलोनी मार्ग पर देख लोगों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
- मोबाइल से कार की फोटो लेकर उसे प्रकाशन के लिए दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजा।
Jabalpur News: पुलिस विभाग के तमाम दावों के बावजूद शहर में काली फिल्म लगे चारपहिया वाहन लगातार दौड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिवस भी हुआ, जब बिलहरी और यादव कॉलोनी मार्ग पर काली फिल्म लगी कारें बेलगाम गति से भागती रहीं। इस दौरान जहां एक कार दिन में सड़क पर दौड़ती दिखाई दी, तो वहीं दूसरी रात को मार्केट के सामने घंटों तक खड़ी रही।
बिलहरी में बेलगाम गति से भागती नजर आई कार
बिलहरी से गोराबाजार जा रही एक काले रंग की कार में चारों तरफ काली फिल्म लगी रही। इस दौरान संबंधित चालक बेहद तेज गति में अपना वाहन दौड़ाता रहा और उसकी गति को देखकर आसपास से गुजरने वाले लोग डरे-सहमे से रहे। इस दौरान सड़क के ठीक-ठाक नहीं होने से लोगों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके चलते उन्होंने अपने मोबाइल से कार की फोटो लेकर उसे प्रकाशन के लिए दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजा।
देर रात तक मार्केट के सामने खड़ी रही काली फिल्म लगी कार
इसी प्रकार यादव कॉलोनी गढ़ा रोड पर भी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-20-06-4234 लोगों को सड़क पर दौड़ती नजर आई। इसके उपरांत यह कार सड़क किनारे स्थित एक मार्केट के सामने आकर खड़ी हो गई और रात में कई घंटों तक यूं ही खड़ी छोड़कर उसका चालक कहीं चला गया। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को कार की सूचना दी, लेकिन जब संबंधित अधिकारी यहां नहीं आए तो उन्होंने कार की फोटो मोबाइल से ली और ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं
आपके आसपास कहीं ब्लैक शीशे वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Created On :   16 Sept 2025 5:01 PM IST