Farmers Tractor Rally: जबलपुर में किसानों ने निकाली ट्रेक्टर रैली, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जबलपुर में किसानों ने निकाली ट्रेक्टर रैली, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  • भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में किसानों ने निकाली ट्रेक्टर रैली
  • मंडी में किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी कर किया विरोध प्रदर्शन
  • सीएम मोहन यादव ने आंदोलनकारियों से कही ये बात

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सोमवार को प्रदेशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे। जिला मुख्यालयों पर किसानों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जगह-जगह किसानों ने ट्रैक्टर रैलियां निकालीं और प्रदर्शन किया।

किसान कृषि उपज मंडी से घंटाघर तक निकली ट्रैक्टर रैली

जबलपुर में किसान कृषि उपज मंडी से ट्रैक्टर रैली निकालकर घंटाघर पहुंचे। जिला मंत्री धनंजय पटेल ने बताया कि दोपहर 12 बजे मंडी में सभा के बाद रैली दमोह नाका, रानीताल, यातायात चौक, तीन पत्ती चौक और नौदरा ब्रिज से होती हुई घंटाघर तक पहुंची। यहां किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन समाप्त किया।

टीकमगढ़ और आगर-मालवा में भी रैली

टीकमगढ़ मंडी में किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी कर विरोध दर्ज कराया। वहीं आगर-मालवा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी किसानों के साथ रैली में शामिल हुईं। यहां किसानों ने हाथ ठेले पर माइक्रोफोन रखकर नारेबाजी की।

किसानों की प्रमुख मांगें

  • लैंड पूलिंग एक्ट को तत्काल वापस लिया जाए।
  • यूरिया और डीएपी सहित खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
  • खाद-बीज की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
  • धान, गेहूं, मूंग और उड़द का रुका हुआ भुगतान तुरंत किया जाए।
  • गेहूं ₹2700 और धान ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाए।
  • 3 साल से अधिक समय से पदस्थ कृषि विभाग के अधिकारियों का तबादला हो और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

सरकार संवाद की राह पर चल रही- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के आंदोलन पर कहा कि सरकार संवाद की राह पर चल रही है। उन्होंने कहा, “लैंड पूलिंग हो या विकास के अन्य कार्य, हमारा भाव है कि हम सभी से बातचीत कर सबके हित में निर्णय लें। विकास की प्रक्रिया सबके साथ मिलकर जारी रहेगी।”

Created On :   15 Sept 2025 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story