Jabalpur News: विरोध दरकिनार, अब सड़क के बीच में लगा रहे यूनिपोल

विरोध दरकिनार, अब सड़क के बीच में लगा रहे यूनिपोल
  • सदर के व्यापारियों में बढ़ रहा आक्रोश, कहा- पार्किंग और यातायात में उठानी पड़ेगी परेशानी
  • नियमों के अनुसार सड़क से 10 फीट दूर ही यूनिपोल लगाने की अनुमति दी जा सकती है।

Jabalpur News: सदर क्षेत्र में नियम विरुद्ध तरीके से लगाए जा रहे यूनिपोल को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कैन्ट बोर्ड ने व्यापारियों के विरोध को दरकिनार कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि अब सड़क के बीच में यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। इससे नागरिकों की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही पार्किंग और यातायात की समस्या का भी सामना करना पड़ेगा।

व्यापारियों ने बताया कि तीसरा पुल रोड पर सड़क के बीच में यूनिपोल का बेस बना दिया गया है। मप्र आउटडोर विज्ञापन नियम 2017 के अनुसार सड़क के मध्य में यूनिपोल नहीं लगाया जा सकता। इसके बाद भी नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। सड़क के बीच में यूनिपोल लगाने से दुर्घटना होगी। वहीं दूसरी तरफ विरमानी पेट्रोल पंप तिराहे पर सड़क के तीनों तरफ यूनिपोल के बेस बना दिए गए हैं, जो नागरिक सुरक्षा के लिए खतरा है।

यहां से जल्द ही यूनिपोल के बेस हटाए जाने चाहिए। इसके पूर्व सदर चौपाटी के पास सड़क के किनारे यूनिपोल लगाने के लिए बेस बनाया गया था। नियमों के अनुसार सड़क से 10 फीट दूर ही यूनिपोल लगाने की अनुमति दी जा सकती है।

रोक के बावजूद कर रहे काम

पूर्व पार्षद सुंदर अग्रवाल का कहना है कि गुरुवार को कैन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने इस संबंध में कैन्ट सीईओ राजीव कुमार से बातचीत की थी। कैन्ट सीईओ ने आश्वासन दिया था कि फिलहाल यूनिपोल लगाने पर रोक लगाई जा रही है। स्थल निरीक्षण के बाद आगे का काम किया जाएगा। रोक के बावजूद सदर बाजार में यूनिपोल लगाने का काम चल रहा है।

नियमों का खुलेआम उल्लंघन

कैन्ट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू ने कहा है कि कैन्ट बोर्ड के अधिकारी यूनिपोल लगाने में खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम-2017 के अनुसार सड़क से 10 फीट दूर ही यूनिपोल लगाए जा सकते हैं। इसके साथ ही सड़क के बीच में यूनिपोल लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बाद भी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसकी जांच कराई जानी चाहिए।

Created On :   13 Sept 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story