Jabalpur News: प्लेटफाॅर्म पर क्राउड कंट्रोल, एक्स्ट्रा टिकट काउंटर होंगे, पुख्ता सुरक्षा भी

प्लेटफाॅर्म पर क्राउड कंट्रोल, एक्स्ट्रा टिकट काउंटर होंगे, पुख्ता सुरक्षा भी
  • त्योहार की तैयारी: रेलवे की जीएम ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने दिए निर्देश, अलर्ट मोड पर आए अिधकारी
  • स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर एवं यात्री हेल्प डेस्क बनाई जाए।

Jabalpur News: रेलवे ने त्योहार के पहले ही यात्रियों की सुविधा के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्व पर अचानक से यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में प्लेटफाॅर्म पर भीड़ इकट्ठी न हो, इसके साथ ही टिकट लेेने के लिए लंबी कतार न लगे, साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहें। यह निर्देश अधिकारियों को पश्चिम मध्य रेल की जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने दिए।

उन्होंने यात्रियों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने अधिकारियों की बैठक ली और हर पहलू पर चर्चा कर आवश्यक सुधार करने की बात कही। वाणिज्य एवं परिचालन विभागों के मुख्यालय में कार्यरत विभागाध्यक्षों एवं तीनों मण्डलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेल मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान आगामी त्योहारों के अवसर पर भीड़ प्रबंधन की तैयारी, रेलवे में यात्री सुविधाओं का विस्तार, माल यातायात में वृद्धि और राजस्व बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई।

महाप्रबंधक ने संरक्षा, सुरक्षा, त्योहारों में भीड़ प्रबंधन, डिजिटल भुगतान एवं यात्री सुविधा के संबंध में आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए। बैठक में अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मधुर वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये काम प्रमुखता से हों

पर्व पर जब यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, यात्रियों के सुचारु प्रबंधन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर परिसर के नजदीक एक स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया जाए और यात्रियों को रोका जाए ताकि प्लेटफाॅर्म पर भीड़ न बढ़े।

स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर एवं यात्री हेल्प डेस्क बनाई जाए।

रेल सुरक्षा बल की अतिरिक्त तैनाती की जाए और कैमरों से स्टेशन में निगरानी रहे।

पश्चिम मध्य रेल से फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन भी सुनिश्चित किया जाए।

त्योहारों के दौरान स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए।

Created On :   13 Sept 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story