- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो वर्ष की बच्ची ने खेल-खेल में...
Jabalpur News: दो वर्ष की बच्ची ने खेल-खेल में निगला डेढ़ इंच लंबा एलईडी बल्ब
Jabalpur News: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने दमोह जिले से आई 2 साल की मासूम बच्ची गरिमा की जान बचा ली। बच्ची की मुख्य श्वास नली में करीब डेढ़ इंच लंबी एलईडी लाइट फंसी हुई थी, जिससे उसकी जान को खतरा था।
कॉलेज के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने ब्रोंकोस्कोपी के जरिए एलईडी को सुरक्षित निकालते हुए उसे नया जीवन दिया। तीन दिन तक आईसीयू में रहने के बाद अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार दमोह जिले के हीरा सिंह की बेटी गरिमा को एक सप्ताह से लगातार खांसी हो रही थी।
हालत बिगड़ने पर परिवार ने पहले उसे निजी अस्पताल में दिखाया, जहां प्राथमिक इलाज के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। जब एक्सरे किया, तो डॉक्टरों को उसके फेफड़े में किसी अजीब वस्तु के फंसे होने की आशंका हुई। गरिमा को 26 अक्टूबर की रात को बच्ची को मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में भर्ती किया गया। ईएनटी विभाग की टीम ने जांच कर पाया कि दाहिने फेफड़े की मुख्य श्वास नली में एलईडी लाइट फंसी है जो उसने खेल-खेल में निगल ली थी।
जोखिम पूर्ण थी प्रक्रिया| ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. कविता सचदेवा ने बताया कि इतनी छोटी बच्ची की श्वास नली से ऐसी वस्तु निकालना बेहद जटिल और जोखिमपूर्ण था। टीम ने तत्काल ब्रोंकोस्कोपी की और एलईडी लाइट को सफलतापूर्वक निकाल लिया। डॉक्टरों की लगातार देखरेख में उसकी स्थिति में सुधार हुआ और 29 अक्टूबर को गरिमा को डिस्चार्ज कर दिया गया।
2 वर्ष के बालक की हुई नि:शुल्क सर्जरी
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत हृदय रोग से ग्रसित रांझी, मोहनिया मानेगांव निवासी 2 साल के कुणाल पिता रवि चौधरी को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के माध्यम से सफल सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया गया। जन्म से हृदय रोग पीड़ित बालक की जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से जांच कराकर, अनुशंसा सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा से की गई। परिजन की सहमति उपरांत बालक को मुंबई रेफर किया गया। जहां उसकी नि:शुल्क सर्जरी की गई।
Created On :   31 Oct 2025 6:59 PM IST












