- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर के रानीताल क्षेत्र में चालक...
Jabalpur News: जबलपुर के रानीताल क्षेत्र में चालक की सूझबूझ से टला स्कूल बस हादसा

Jabalpur News: जबलपुर के रानीताल क्षेत्र में हुई गम्भीर स्कूल बस हादसे को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आज सुबह लिटिल किंगडम स्कूल की बस का पिछला पहिया अचानक 100 मीटर दूर जा गिरा, जिसमें 20 से अधिक बच्चे और शिक्षक सवार थे। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, पर यह घटना बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की भारी लापरवाही को उजागर करती है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने इस घटना पर जबलपुर कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को लिखित शिकायत देते हुए मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की जान के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यादव ने याद दिलाया कि कुछ दिन पूर्व भोपाल में SAM ग्लोबल यूनिवर्सिटी की बस का पहिया चलते समय निकल कर कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन उस हादसे के बाद प्रशासन सोया रहा। यह उदासीनता समान हादसों को बढ़ावा दे रही है, जिसे जबलपुर में दोहराया नहीं जाना चाहिए।
एनएसयूआई ने प्रशाशन से मांग की है –
1. जबलपुर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बसों की तकनीकी जांच तत्काल कराई जाए।
2. जिन बसों को फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं मिला या जिन्हें अनफिट पाया गया, उनका परमिट निरस्त किया जाए।
3. दोषी स्कूल प्रशासन, बस संचालक और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई हो
4. सार्वजनिक निगरानी अभियान चलाकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
Created On :   31 Oct 2025 6:52 PM IST












