Jabalpur News: जबलपुर सहित 76 रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे होल्डिंग एरिया

जबलपुर सहित 76 रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे होल्डिंग एरिया
दीपावली और छठ पूजा के लिए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने किया प्रयोग रहा सफल तो मिली स्वीकृति

Jabalpur News: जबलपुर सहित देश के 76 रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना को स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय नई दिल्ली सहित जबलपुर और देश के कई स्टेशनों पर इस सुविधा की सफलता को देखते हुए लिया गया है। जहां दीपावली और छठ जैसे त्योहारी अवसरों पर अत्यधिक भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने ये होल्डिंग एरिया बनाए गए थे।

जबलपुर में प्लेटफाॅर्म नंबर एक और 6 के दोनों तरफ टेंट लगाकर होल्डिंग एरिया बनाया गया था। जहां यात्रियों को रोका गया और ट्रेन आने के कुछ देर पहले ही उन्हें प्लेटफाॅर्म पर भेजा गया। यही कारण था कि प्लेटफाॅर्म पर भीड़ नहीं बढ़ी। वहीं होल्डिंग एरिया में यात्री सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया। बैठक व्यवस्था के साथ ही हेल्प डेस्क, पीने के पानी की सुविधा और मोबाइल चार्जर प्वाइंट के साथ पंखे भी लगाए गए थे, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। होल्डिंग एरिया पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के साथ ही कोटा और भोपाल स्टेशन पर भी बनाए जाएंगे।

यह स्टेशन भी हैं शामिल

जिन रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित किया जाएगा, उनमें सेंट्रल रेलवे के नागपुर, मुंबई सीएसएमटी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, नाशिक रोड, पुणे और दादर स्टेशन शामिल हैं। प. रेलवे के मुंबई सेंट्रल, बान्द्रा टर्मिनस, उधना, सूरत, अहमदाबाद, उज्जैन, वडोदरा व सीहोर स्टेशन तथा पमरे के जबलपुर, भोपाल व कोटा तथा उत्तर रेलवे के नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस सहित कई स्टेशनों के भी नाम शामिल हैं।

हर सुविधा का रखा जाए ध्यान

रेल मंत्री ने कहा है कि यात्री होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिजाइन में तैयार किए जाएं तथा प्रत्येक स्टेशन की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्मित होंगे। इस योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण रूप से यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा अनुभव को ध्यान में रखकर किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी होल्डिंग एरिया 2026 के त्योहारी सीजन से पहले ही बन जाने चाहिए। इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ से राहत मिलेगी तथा ट्रेन संचालन भी और अधिक सुचारु होगा।

Created On :   31 Oct 2025 7:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story