- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर से 24 घंटे में पुणे तक का...
Jabalpur News: जबलपुर से 24 घंटे में पुणे तक का सफर पूरा करेगी नई ट्रेन

- रीवा से कल चलेगी, चक्कर लगाकर जाएगी इसलिए लगेगा ज्यादा वक्त, पुणे केे हडपसर स्टेशन तक जाएगी
- जबलपुर से रायपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन को हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार को रायपुर से ट्रेन चलकर जबलपुर पहुंची।
Jabalpur News: रीवा से जबलपुर होकर पुणे तक के लिए नई ट्रेन की शुरुआत रविवार से हो गई है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन सिर्फ बुधवार को चलेगी। रीवा से विधिवत ट्रेन की शुरुआत कल 6 अगस्त से हो जाएगी। यह ट्रेन घूमकर जाएगी इसलिए पुणे जाने वाली दूसरी ट्रेनों से इसमें ज्यादा वक्त लगेगा। जबलपुर से पुणे तक का सफर लगभग 24 घंटे में पूरा होगा।
वहीं पुणे से कुछ किलोमीटर दूर हडपसर स्टेशन में यह ट्रेन यात्रियों को उतारेगी। इसी तरह इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या ज्यादा रहेगी तो जबलपुर के यात्रियों को कितना लाभ मिलेगा यह कह पाना संभव नहीं है। जबलपुर से पुणे के लिए हर वर्ग के यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है। यही कारण है कि इस ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाने की मांग हो रही है।
पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली नई ट्रेन नियमित बुधवार को 6 अगस्त रीवा स्टेशन से सतना, मैहर, कटनी होते हुए जबलपुर सुबह 10:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होते हुए शाम 6:20 बजे नागपुर से अकोला होते हुए अगले दिन सुबह 9:45 बजे हडपसर (पुणे) पहुंचेगी।
इसी तरह हडपसर (पुणे) से हर गुरुवार को ट्रेन दोपहर 15:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दाेपहर 1:10 बजे जबलपुर स्टेशन आएगी और शाम साढ़े 5 बजे रीवा पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटरकार सहित 20 कोच रहेंगे।
आज से हर दिन चलेगी रायपुर की नई ट्रेन
सुबह 6 बजे होगी रवाना
जबलपुर से रायपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन को हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार को रायपुर से ट्रेन चलकर जबलपुर पहुंची। वहीं जबलपुर मुख्य स्टेशन से मंगलवार से यह ट्रेन अब हर दिन दौड़ेगी। ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी। रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई नई ट्रेन का नियमित संचालन जबलपुर से आज 5 अगस्त से शुरू हो जाएगा।
ट्रेन मदन महल स्टेशन सुबह 6:10 बजे पहुंचेगी, इसके बाद नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया सुबह 10:10 बजे, डोंगरगढ़ 11:33 बजे, राजनांदगांव 11:58 बजे, दुर्ग दोपहर 1:00 बजे व दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 2:45 बजे रायपुर से रवाना होकर रात्रि 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
Created On :   5 Aug 2025 7:22 PM IST