Jabalpur News: 600 से अधिक यात्री बढ़े तो स्पेशल ट्रेन मिलेगी, प्लेटफाॅर्म की भीड़ होगी बाहर

600 से अधिक यात्री बढ़े तो स्पेशल ट्रेन मिलेगी, प्लेटफाॅर्म की भीड़ होगी बाहर
  • पमरे मुख्यालय ने तीनों डिवीजन से मांगा क्राउड मैनेजमेंट प्लान
  • महाकुंभ मेले के दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक बढ़ी भीड़ के बाद बड़ा हादसा सामने आया था
  • किसी स्टेशन पर भीड़ बढ़ती है तो स्पेशल ट्रेन चलाने की नौबत आने पर उसे चलाया जाना चाहिए।

Jabalpur News: समर सीजन में स्टेशनों पर बढ़ने वाली भीड़ और उसके अप्रत्याशित परिणाम की संभावना को देखते हुए रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पश्चिम मध्य रेल ने जबलपुर डिवीजन के अधिकारियों से आने वाले दिनों में क्राउड मैनेजमेंट के लिए कैसा प्लान किया जा रहा है उसकी जानकारी मांगी है। इसके बाद डिवीजन ने भी काॅमर्शियल के साथ ही ऑपरेटिंग व आरपीएफ को स्टेशन और प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों की बढ़ती संख्या की जानकारी देने के साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर भी डेटा एकत्र करने लगाया है। इस दौरान पमरे मुख्यालय ने यह भी राहत दी है कि अगर किसी स्टेशन पर भीड़ बढ़ती है तो स्पेशल ट्रेन चलाने की नौबत आने पर उसे चलाया जाना चाहिए।

बताया जाता है कि महाकुंभ मेले के दौरान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक बढ़ी भीड़ के बाद बड़ा हादसा सामने आया था, तभी से रेलवे प्रशासन लगातार स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी बनाने जोर दे रहा है। इस प्रयास में कई स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चलाने की भी मंजूरी दी गई है।

इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने अपने तीनों मंडलों के अधिकारियों को अपने-अपने स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने पर उसे नियंत्रित करने की प्लानिंग तैयार करने के साथ ही उससे मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

एक ही प्लेटफाॅर्म से तय हाेगी संख्या

रेलवे अधिकारियों ने जबलपुर के स्टेशनों पर एक प्लेटफाॅर्म पर करीब 6 सौ यात्रियों को निर्धारित और सामान्य माना है, मगर इससे अधिक यात्री संख्या होने पर उसे अतिरिक्त भीड़ की श्रेणी में माना जाएगा और क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम प्रभावी करते हुए इन्हें नियंत्रित करने स्पेशल ट्रेन चलाकर रवाना किया जाएगा।

मुख्यालय द्वारा क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम प्रभावी बनाने कहा गया है, जिसके चलते काॅमर्शियल, ऑपरेटिंग विभाग और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

-शशांक गुप्ता, सीनियर डीसीएम टू

Created On :   1 May 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story