Jabalpur News: जर्जर कक्षों में न लगाई जाएं क्लास

जर्जर कक्षों में न लगाई जाएं क्लास
  • डीईओ पहुंचे स्कूल, शिक्षकों से कहा- बच्चों को दी जाए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
  • विद्यालय के क्षतिग्रस्त कमरों का निरीक्षण किया गया।

Jabalpur News: जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को शहर के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर कक्षों में किसी भी कीमत पर कक्षाएं संचालित न करने की हिदायत दी और कहा कि यदि भवन का कोई हिस्सा जर्जर है तो उसकी जानकारी दी जाए।

दैनिक भास्कर द्वारा लगातार जर्जर कक्षाें में संचालित स्कूलों से संबंधित समाचारों का प्रकाशन किया जा रहा है। इसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी भी लगातार निरीक्षण आदि कर रहे हैं। सोमवार को शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने रानी दुर्गावती कन्या उमावि गंगा नगर का निरीक्षण किया।

विद्यालय में जिला स्तरीय जुडो प्रतियोगिता का शुभारंभ भी डीईओ श्री सोनी द्वारा किया गया और इसी परिसर में संचालित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मुजाहिद खान से क्षतिग्रस्त कक्षाओं में कक्षा संचालित न करने हेतु निर्देशित किया गया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह शिक्षा गढ़ा बाजार में निरीक्षण के दौरान विद्यालय के तीन शिक्षक श्रीमती शिखा रैकवार, श्रीमती प्रतिभा धड़गे एवं रामगोपाल सोनी प्राथमिक शिक्षक विज्ञान बिना आवेदन स्वीकृति के अवकाश पर पाए गए, इन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। विद्यालय के क्षतिग्रस्त कमरों का निरीक्षण किया गया।

Created On :   5 Aug 2025 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story