- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधा दर्जन से अधिक मिष्ठान्न भंडार व...
Jabalpur News: आधा दर्जन से अधिक मिष्ठान्न भंडार व प्रतिष्ठान में कार्रवाई
- परीक्षण के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है।
- निरीक्षण के दौरान रानीताल स्थित गुप्ता स्वीट्स से मिठाइयों के सैम्पल लिए गए।
Jabalpur News: खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जिले में संचालित मिष्ठान्न तथा नमकीन निर्माण एवं विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण के दौरान रानीताल स्थित गुप्ता स्वीट्स से मिठाइयों के सैम्पल लिए गए।
यादव कॉलोनी स्थित इंदौर स्वीट्स, धनवंतरि नगर स्थित आनंदम स्वीट्स, यादव कॉलोनी स्थित बेकवेल्स, इंदौर स्वीट्स, मेडिकल स्थित बड़कुल मिष्ठान्न भण्डार, नन्दीश्वर स्वीट्स, सिहोरा स्थित विजय स्वीट्स, सालीवाड़ा गौर स्थित सुरेश एण्ड सन्स, मदन महल स्थित हीरा स्वीट्स, बीकानेर मिष्ठान्न भण्डार, चंचल बाई कॉलेज के पास स्थित हीरा स्वीट्स व दीनदयाल चौक स्थित केसरवानी स्वीट्स एंड रेस्टाॅरेंट से मिठाइयों व नमकीन के सैम्पल लिए गए, जिन्हें परीक्षण के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है।
प्रतिष्ठानों की जांच करने दल गठित
होटल-रेस्टाॅरेंट, निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम, पेट्रोल पम्प, गैस वितरण एजेंसी, मेडिकल स्टोर्स, अन्य व्यावसायिक इकाइयों, राशन दुकानों, शैक्षणिक संस्थानों, कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों तथा इकाइयों में नियामक नियमों का पालन कराने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने एसडीएम, सीएसपी के नेतृत्व में जांच दलों का गठन किया है।
सप्ताह के सातों दिन के लिए अलग-अलग गठित इन जांच दलों में स्वास्थ्य, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, उद्योग, कोषालय, शिक्षा, विद्युत, आबकारी, खनिज, नाप-तौल एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
Created On :   5 Aug 2025 7:28 PM IST