Jabalpur News: रिटायर प्रोफेसर भी पेंशन से वंचित, कई भुगतान अटके

रिटायर प्रोफेसर भी पेंशन से वंचित, कई भुगतान अटके
  • प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ ने अतिरिक्त संचालक को सौंपा ज्ञापन
  • कई साल बीतने के बाद भी कई प्राध्यापकाें को अर्जित अवकाश का भुगतान नहीं किया गया है।

Jabalpur News: रिटायर होने वाले प्राध्यापकों को कई माह हो गए लेकिन उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है और कई साल बीतने के बाद भी कई प्राध्यापकाें को अर्जित अवकाश का भुगतान नहीं किया गया है। इससे प्राध्यापक वर्ग में आक्रोश है।

उपरोक्त जानकारी प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय अध्यक्ष प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. पंजाबराव चंदेलकर को दी। प्रो. शुक्ल ने बताया कि गत चार वर्षों से जो प्राध्यापक सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें आज तक अर्जित अवकाश का भुगतान नहीं हो पाया है, साथ ही कुछ प्राध्यापकों को सेवानिवृत्ति के लगभग सात माह हो जाने के उपरांत भी पेंशन प्राप्त नहीं हुई है।

संघ ने मांग की है कि इस संबंध में जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राचार्यों को निर्देशित करें कि वे उनके देयकों, पेंशन प्रकरणों का समय-सीमा में भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. शिवचंद्र वल्के, डॉ. रामेश्वर झारिया आदि मौजूद रहे।

Created On :   5 Aug 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story