Jabalpur News: शादी से इनकार करने पर सिरफिरे ने घर में सो रही किशोरी पर कुल्हाड़ी से किए कई वार

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

Jabalpur News। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा में शादी से इनकार करने पर सनकी युवक ने 17 वर्षीय किशोरी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी सोमवार की रात किशोरी के घर में घुसा और हमला कर दिया। किशोरी की चीख सुनकर परिजन जागे तो आरोपी भाग निकला। पुलिस काे परिजनों ने बताया कि आरोपी किशोरी से शादी करने का दबाव बना रहा था। परिजनों द्वारा इनकार करने पर उसने वारदात को अंजाम दे दिया।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्राम सकरा निवासी 19 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि बीती रात अपनी छोटी बहन के साथ एक कमरे में सो रही थी। माता-पिता व दो छोटी बहनें दूसरे कमरे में सो रही थीं। बीती रात ढाई बजेे के करीब छोटी बहन की चीख सुनकर वह नींद से जागी, तो देखा कि गांव में रहने वाला राकेश रैकवार हाथ में कुल्हाड़ी लिए था और उसकी बहन के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए थे, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। शोर मचाने पर माता-पिता उस कमरे की ओर दौड़े तो आरोपी कुल्हाड़ी लहराते हुए वहां से भाग निकला। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

कुछ दिन पहले की थी शादी की बात

परिजनों ने बताया कि आरोपी राकेश रैकवार मृतका से एकतरफा प्रेम करता था। कुछ दिन पहले उसने मृतका की मां से कहा था कि वह उनकी बेटी से शादी करना चाहता है, जिस पर महिला ने उसे समझाया था कि उनकी बेटी की उम्र शादी की नहीं है और दोनों अलग-अलग जाति के भी हैं। इसलिए उनकी शादी नहीं हो सकती। इस बात से वह नाराज था और किशोरी व उनके परिजनों से रंजिश रखे हुए था।

दो दिन पहले दी थी धमकी

पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतका कक्षा 11 वीं में पढ़ती थी और स्कूल आते जाते समय आरोपी उसे परेशान करता था। दो दिन पहले भी उसने छात्रा से छेड़खानी कर धमकी दी थी कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो वह उसे जान से मार देगा। छात्रा ने शादी करने से इनकार कर उससे कहा था कि वह उसे परेशान करेगा तो वह पुलिस से शिकायत कर देगी और उसके बाद वह स्कूल चली गई थी।

Created On :   5 Aug 2025 11:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story