दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2025: गुजराती गीतों के साथ बॉलीवुड म्यूजिक पर भी थिरके लोग

गुजराती गीतों के साथ बॉलीवुड म्यूजिक पर भी थिरके लोग

Jabalpur News: लाइव म्यूजिक पर कदम थिरकाते प्रतिभागियों का उत्साह और भी बढ़ गया, जब मौसम ने अपना अंदाज बदला और रिमझिम फुहारें बरसने लगीं। खुद को बारिश से बचाने की बजाय प्रतिभागी गरबा सर्किल में झूमते गाते दिखाई दिए। जी हां, एमएलबी ग्राउंड में आयोजित दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2025 के तीसरे दिन भी संस्कारधानी वासी जमकर झूमे। सेलिब्रिटी सिंगर विनती सिंह ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर समारोह में चार चांद लगाए। प्रतिभागियों ने पारंपरिक गीतों के साथ ही बॉलीवुड सॉन्ग्स पर भी कदमों को थिरकाया।

सजाई मां भगवती की डोली

क्रिएटिविटी दिखाते हुए किसी ने अपनी ड्रेसेस में इनोवेशन किया, तो किसी ने पगड़ी में। प्रतिभागी ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले लगातार मेहनत करके ऐसी पगड़ी तैयार की, जिसमें मां भगवती की डोली सजाई। उन्होंने इस हैवी पगड़ी को पहनकर कई घंटे गरबा भी खेला। वहीं अन्य प्रतिभागी ने बताया कि हर दिन अपनी ड्रेस में कुछ नयापन लाने की कोशिश करती हैं। उन्होंने पिंक कलर के लहंगे में सीडी से डेकोरेशन किया, जो कि आकर्षण का केन्द्र रही।

लाइव प्रसारण भी

भास्कर गरबा महोत्सव का आनंद आप घर बैठे भी उठा सकते हैं। महोत्सव का लाइव प्रसारण जीटीपीएल, यूसीएन डिजिटल और डिजियाना, हैथवे पर किया जा रहा है।

इसका भी रखें ध्यान

ग्राउंड में प्रतिभागी शाम 6 बजे तक पहुंचें। वाहनाें की पार्किंग की व्यवस्था एमएलबी स्कूल परिसर में रखी गई है। गरबा में शामिल होने वाले प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में आएं।


सुरों से सजी शाम

गायक कलाकारों ने सुरीले गीतों से शाम को खास बनाया। मंच पर गायक कलाकार प्रसन्न श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, दामिनी, वीनू जोसफ, हरीश, उमेश सोनी, मनोज, संतोष, हरशित, यश सोनी, शिवम, रवि, जयेश का योगदान रहा।


फूड कॉर्नर पर चखा स्वाद

लगातार गरबा खेल रहे प्रतिभागी हों या फिर गरबा देखने पहुंचे लोग, लजीज व्यंजनाें ने सभी की एनर्जी बूस्ट की। परिसर में आइसक्रीम, चाय, कॉफी, पिज्जा, पास्ता, चाट, फुल्की, बर्गर, इडली-डोसा, चिली पनीर के स्वाद भी लोगों को खूब पसंद आए।


अलंकार ज्वेलर्स से अरुण अग्रवाल, पत्नी नीलू अग्रवाल व भास्कर परिवार से दैनिक भास्कर के संयुक्त प्रबंध संचालक राकेश अग्रवाल, वर्षा (बॉबी) अग्रवाल और पलक अग्रवाल गरबा का आनंद उठाते हुए।


भास्कर परिवार से श्रीमती सीमा अग्रवाल के साथ अंजना जैन, नंदिनी जैन व भास्कर परिवार से श्रीमती परिधि अग्रवाल ने गरबा महोत्सव का आनंद उठाया व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।


मेकअप में टैटू स्टाइल

एक ओर परिधान खास रहे, तो वहीं दूसरी ओर सुंदर मेकअप भी आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसमें किसी ने बांसुरी का टैटू बनाया, तो किसी ने मोर पंख और डांडिया खेलते कपल्स का आकृति बनाई।

प्रतिभागियों को रिस्ट बैंड से एंट्री

प्रतिभागियों व उनके परिजनों को विशेष रूप से रिस्ट बैंड प्रदान किए गए हैं। उन्हें तय दिन के अनुसार तय कलर के रिस्ट बैंड पहनकर गरबा स्थल पर पहुंचना है। रिस्ट बैंड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

रिस्ट बैंड पहनकर बाहर जाना अलाउ नहीं

रिस्ट बैंड पहनकर गरबा ग्राउंड से बाहर जाना अलाउ नहीं, इस स्थिति में गेट पर बैंड उतार लिया जाएगा।

सारेगामापा फेम धारणा पाहवा के सुरों से सजेगा गरबा महोत्सव

सेलिब्रिटी गेस्ट की परंपरा में अंतिम दिन भी शानदार प्रस्तुति

मेरी कैरियर की शुरुआत भी बचपन में ही एक रियालिटी शो के जरिए हुई थी। मैं सारेगामापा में फाइनलिस्ट रही। जहां से लोगों के दिल में जगह बनाने का मौका मिला। यह बात सेलिब्रेटी गेस्ट धारणा पाहवा ने शेयर की। दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव में हर दिन सेलिब्रिटी सिंगर्स ने उत्साह दोगुना किया है। आज अंतिम दिन गायिका धारणा अपने सुरों का जादू चलाएंगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न टेलीविजन शोज़ में टाइटल ट्रैक में अपनी आवाज दी हैं। वे बताती हैं कि संगीत की विधा में जितना रियाज करेंगे उतना ही बेहतर कर पाएंगे। ऐसे में जो लोग इस फील्ड में आना चाहते हें, वे पहले अच्छी तालीम लें। परिपक्व होकर इस क्षेत्र में आगे आएं। वे बताती हैं कि दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के लिए बहुत उत्साहित हैं। डांडिया पर आधारित अलग-अलग फॉर्म्स की प्रस्तुति देंगी।


पगड़ी की खास सजावट

{ मयूर स्टाइल में हैवी पगड़ी सजाई, जिसमें चारों ओर मोरपंख और बीच में मोर का फेस भी दिखाई दिया।

{ दैनिक भास्कर के अलग-अलग पेज पर केन्द्रित पगड़ी भी खास नजर आई।

{ राधाकृष्ण की प्रतिमा भी पगड़ी में दिखी। जिसे मोर पंख से सजाया गया।

{ मां बूढ़ी खेरमाई पर केन्द्रित पगड़ी भी विशेष रही, जिसमें सफेद लम्बे बाल और लाइट से डेकोरेशन किया गया।

मां लक्ष्मी के साथ माता काली भी

आरती में मां लक्ष्मी, माता काली, मां सरस्वती, श्री राधारानी नजर आईं। इसके साथ ही प्रतिभागी भी राधा-कृष्ण की थीम पर सजे-धजे नजर आए। गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के शैलेष शिकारी और जतिन जैसर की टीम के निर्देशन में प्रतिभागियों ने गरबा की प्रस्तुति दी। संचालन राजेश मिश्रा ने किया।



Created On :   27 Sept 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story