- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 450 संविदा सफाई कर्मियों का हर साल...
Jabalpur News: 450 संविदा सफाई कर्मियों का हर साल होना था एग्रीमेंट, सात साल से नहीं हुआ

Jabalpur News: नगर निगम में किस तरीके से लापरवाही की जा रही है, इसकी बानगी 450 संविदा सफाई कर्मियों के एग्रीमेंट में देखी जा सकती है। नगर निगम में 10 साल पहले भर्ती हुए संविदा सफाई कर्मियों का हर साल एग्रीमेंट किया जाना था, शुरू के तीन साल तो एग्रीमेंट किए गए, लेेकिन पिछले 7 साल से संविदा सफाई कर्मियों का एग्रीमेंट ही नहीं हो रहा है।
जानकारों का कहना है कि 450 संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती की शर्त में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि उनका हर साल एग्रीमेंट किया जाएगा। नगर निगम के स्थापना विभाग ने पिछले 7 साल से संविदा सफाई कर्मियों का एग्रीमेंट ही नहीं किया। इससे नगर निगम के सामने वैधानिक संकट खड़ा हो सकता है। स्थापना शाखा को इसकी कोई परवाह नहीं है।
सफाई की जगह ऑफिस में अटैच
संविदा कर्मियों की भर्ती सफाई के लिए की गई थी। हालत यह है कि 70 प्रतिशत संविदा कर्मी सफाई की जगह ऑफिसों में अटैच हो गए हैं। इसके कारण सफाई का काम प्रभावित हो रहा है। ज्यादातर संविदा कर्मी सफाई का काम करने के लिए तैयार नहीं हैं। वे किसी न किसी अप्रोच के जरिए ऑफिसों में अटैच रहना चाहते हैं।
संविदा सफाई कर्मियों की फाइल मंगाई जाएगी, संबंधित विभाग से जानकारी मांगी जाएगी कि उनका हर साल एग्रीमेंट क्यों नहीं किया जा रहा है।
- रामप्रकाश अहिरवार, निगमायुक्त
Created On :   29 Sept 2025 5:06 PM IST