Jabalpur News: तिलवारा की बरगी हिल्स कॉलोनी में करंट से दो मासूमों की मौत ने खड़े किए सवाल

तिलवारा की बरगी हिल्स कॉलोनी में करंट से दो मासूमों की मौत ने खड़े किए सवाल

Jabalpur News: नवरात्रि पर्व को लेकर शहर में आस्था, भक्ति और उल्लास का माहौल है। इस बीच बुधवार को बरगी हिल्स कॉलोनी में हुए हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। यहां दुर्गा पंडाल के समीप खेल रहे दो मासूमों को करंट लग गया। उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस खबर ने सभी की आंखें नम कर दीं। गढ़ा में इसी तरह करंट से एक युवक की मौत के बाद हुए इस हादसे ने व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए हैं। नागरिकों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के लिए संबंधित विभागों की टीम भी जिम्मेदार है।

समय रहते यदि उक्त पंडाल में अव्यवस्थित व लापरवाही पूर्ण ढंग से लिए गए विद्युत कनेक्शन की जांच व कार्रवाई हो जाती, तो दो घरों के चिराग बुझने से बच सकते थे। नगर निगम, विद्युत कंपनी के कर्मचारियों को स्थापना के पूर्व ही हर पंडाल की जांच करनी चाहिए। इससे गंभीर व दर्दनाक हादसों से बचा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बरगी हिल्स कॉलोनी में बुधवार की शाम एक दुर्गा पंडाल के समीप खेल रहे 2 बच्चों को विद्युत झालर के लिए गड़ाए गए पोल से करंट लग गया। दोनों मासूमो आयुष व वेद की जान चली गई। लोगों का कहना है कि सावधानी बरती गई होती तो यह दु:खद हादसा कदापि सामने नहीं आता।

जिले में स्थापित की गई हैं 1770 देवी प्रतिमाएं

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नवरात्रि पर्व पर पूरे जिले में कुल 1770 देवी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इनमें शहरी इलाकों में 900 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 870 मूर्तियां शामिल हैं। हर साल नवरात्रि शुरू होने के पूर्व पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा देवी पंडालों के आसपास सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन कभी भी ये जिम्मेदार मौके पर पहुंचकर जायजा नहीं लेते ।

अब भी कई पंडालों में सुरक्षा का अभाव

शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में अब भी कई पंडाल ऐसे हैं। जहां पर अभी देवी प्रतिमाएं स्थापित करने की तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच वहां पर लाइट एवं साउंड बॉक्स लगवाने संबंधी तैयारियां चल रही हैं, लेकिन ये सारे कार्यकलाप होने के दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी जहां नदारद रहते हैं। वहीं लाइट लगाने वाले कर्मचारी भी मनमानी के साथ अपना कार्य करते हैं।

यहां भी पिछले दिनों हो चुके हैं हादसे

गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शारदा चौक पर बीते 20 सितम्बर को एक देवी पंडाल तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान पीएचई ऑफिस रोड निवासी 27 वर्षीय शिवम ठाकुर एवं धूमा सिवनी निवासी 25 वर्षीय अभिषेक मर्सकुले जिस पाइप को पकड़े हुए थे। वह हाईटेंशन लाइन से टकरा गया था और करंट लगने से दोनों दूर जा गिरे। इसी के चलते शिवम की मौत हो गई थी, तो वहीं अभिषेक भी बुरी तरह से घायल हाे गया था।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने बने फुहारा में नगर निगम द्वारा किए जा रहे सुधार कार्य के दौरान 10 वर्षीय बालक हर्ष प्रजापति की करीब 7 माह पूर्व मौत हो गई थी। इस दौरान नगर निगम एवं विद्युत विभाग के जिम्मेदार एक-दूसरे पर दोषारोपण करते रहे और जांच के नाम पर अब भी कुछ खास नहीं हुआ है।

Created On :   26 Sept 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story