- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नवरात्र पर लगातार तीसरे दिन भी कई...
Jabalpur News: नवरात्र पर लगातार तीसरे दिन भी कई क्षेत्रों में नहीं मिला पानी

Jabalpur News: रमनगरा जलशोधन संयंत्र की मेन राइजिंग लाइन फूटने से नवरात्र पर लगातार तीसरे दिन शहर के कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिला। कोतवाली, मोतीनाला, देवताल और सूपाताल में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई, यहां पर टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बाजनामठ के पास मेन राइजिंग लाइन के सुधार का काम चल रहा है, बारिश के कारण सुधार कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर गुरुवार को बाजनामठ के पास रमनगरा जलशोधन संयंत्र की मेन राइजिंग लाइन फूट गई थी। इसके बाद से बाईपास लाइन के जरिए शहर की 24 टंकियों को पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन कहीं पर 10 मिनट तो कहीं पर 15 मिनट पानी मिल पा रहा है। बाईपास लाइन से कोतवाली, मोतीनाला, देवताल और सूपाताल की पानी की टंकियां नहीं भर पा रही हैं। इन इलाकों में बिल्कुल भी पानी नहीं मिल पा रहा है।
कांग्रेस पार्षदों ने कहा- बार-बार क्यों फूट रही मेन राइजिंग लाइन
कांग्रेस पार्षद रविवार को मौके पर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने सवाल किया कि आखिर रमनगरा जलशोधन संयंत्र की मेन राइजिंग बार-बार क्यों फूट रही है। नगर निगम को यहां पर अमृत-2 योजना के तहत वैकल्पिक मेन राइजिंग लाइन डालनी चाहिए, लेकिन नगर सत्ता इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
कांग्रेस पार्षद दल ने चेतावनी दी है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद गुड्डू तामसेतवार, अभिषेक पाठक, सचिन बाजपेयी, प्रतीक चौकसे और सुनील मिश्रा मौजूद थे।
Created On :   29 Sept 2025 4:39 PM IST