Jabalpur News: टूरिस्ट वीजा पर आये नाइजीरिया के युवक से मिले 10 लाख नकद

टूरिस्ट वीजा पर आये नाइजीरिया के युवक से मिले 10 लाख नकद
  • सिविल लाइन पुलिस ने रकम जब्त की, आयकर विभाग को दी जानकारी
  • चेकिंग के दौरान पकड़े गये विदेशी नागरिक को पुलिस थाने ले गई।
  • जांच में रकम कहां से और कैसे आई इसका खुलासा होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Jabalpur News: टूरिस्ट वीजा पर भारत आये एक नाइजीरियन युवक को सिविल लाइन पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास पकड़कर उसके पास से 10 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। रकम के संबंध में जानकारी मांगने पर उसने पुलिस को गुमराह किया। यह मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा हाेने के कारण रकम जब्त कर युवक को छोड़ दिया, वहीं रकम के संबंध में आयकर विभाग को जानकारी भेजी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस द्वारा 26 अप्रैल को रेलवे स्टेशन के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक नाइजीरियन युवक वहां से निकला जो कि पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम इग्वे पैट्रिक उम्र 36 वर्ष बताया। पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 10 लाख रुपये नकदी रखे हुए थे। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह रकम मनी एक्सचेंज के माध्यम से लेकर आया था लेकिन उसकी बातों पर यकीन नहीं होने पर पुलिस ने धारा 106 के तहत रकम जब्त कर जांच शुरू की।

कार्रवाई की वीडियाेग्राफी

चेकिंग के दौरान पकड़े गये विदेशी नागरिक को पुलिस थाने ले गई। थाने में रकम जब्ती के अलावा जो भी कार्रवाई की गई उसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस जांच मंे यह बात उजागर हुई है कि टूरिस्ट वीजा पर आया विदेशी नागरिक कुछ समय से दिल्ली में रह रहा था और एक माह में उसका वीजा समाप्त होने वाला है।

विदेशी नागरिक के पास से 10 लाख रुपये नकदी बरामद होने की सूचना आयकर विभाग को दी गई है। जांच में रकम कहां से और कैसे आई इसका खुलासा होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

-रीतेश पांडे, टीआई

Created On :   1 May 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story