Jabalpur News: 5वीं और 8वीं के 10 हजार से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा परिणाम पर जताया असंतोष

5वीं और 8वीं के 10 हजार से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा परिणाम पर जताया असंतोष
  • उत्तर पुस्तिका की पुनर्गणना कराने किया आवेदन
  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के करीब 10 हजार छात्रों ने काॅपियों की दोबारा से जांच कराने के लिए आवेदन दिए हैं।
  • पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार 7 मई से 21 मई तक संभव होगा।

Jabalpur News: इस वर्ष कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा और उसका मूल्यांकन कार्य शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा। पहले सैकड़ों बच्चों की वार्षिक परीक्षा के अंकों में अर्धवार्षिक के अंक नहीं जोड़े गए, उस पर वबाल मचा फिर परिणामों के बाद विभाग में दोबारा कॉपियों की जांच के लिए 10 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन कर दिया, जिसके चलते जांच प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में आ गई है।

बता दें कि दोनों परीक्षाओं में करीब 62 हजार बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें से 55 हजार पास हो गए और 7 हजार फेल हो गए थे, उन्हीं में से 10 हजार बच्चों ने रीटोटलिंग के लिए आवेदन दिया है। छात्रों की मांग के बाद अंकों की पुनर्गणना की प्रक्रिया के लिए स्पेशल कमेटी का गठन किया गया है। पुनर्गणना की मांग करने वालों में कक्षा आठवीं के 5928 एवं पांचवीं के 4422 छात्र शामिल हैं। विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय की कॉपियों की पुन: जांच कराना चाहते हैं।

कमेटी गठित की गई है

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के करीब 10 हजार छात्रों ने काॅपियों की दोबारा से जांच कराने के लिए आवेदन दिए हैं। विभाग द्वारा जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। सभी उत्तर पुस्तिकाओं की गहनता से जांच की जा रही है।

-योगेश शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक

आरटीई की सीटों पर प्रवेश 5 से

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम (राइट-टू-एजुकेशन) के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी। इसके तहत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को अशासकीय स्कूलों में आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने पॉलिसी और आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्रवेश के लिए पात्र इच्छुक आवेदक अपने ग्राम, वार्ड, पड़ोस तथा विस्तारित पड़ोस के गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पोर्टल पर कक्षावार प्रदर्शित निःशुल्क प्रवेश के लिए अपनी समग्र आईडी एवं आधार सत्यापन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा। पात्रों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से अशासकीय स्कूल का आवंटन किया जायेगा।

जिला परियोजना समन्वयक याेगेश शर्मा ने बताया कि स्कूल एवं उनमें उपलब्ध कक्षा की सीटों का पोर्टल पर प्रदर्शन 5 मई से होगा। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार 7 मई से 21 मई तक संभव होगा।

Created On :   1 May 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story