- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तहसीलदाराें ने गाड़ियां जमा कीं और...
Jabalpur News: तहसीलदाराें ने गाड़ियां जमा कीं और डोंगल भी कर दिए वापस

- न्यायालयीन व गैर न्यायालयीन कार्य के लिए अलग-अलग तहसीलदारों की पदस्थापना से नाराजगी
- इस विरोध प्रदर्शन में जिले के 42 से अधिक राजस्व अधिकारी शामिल हैं।
Jabalpur News: न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन के कार्य के लिए अलग-अलग तहसीलदारों की पदस्थापना होने से मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ में विरोध व्याप्त है। जिसके चलते पूरे प्रदेश के तहसीलदारों के साथ नायब तहसीलदार, एसएलआर सहित समकक्ष वर्ग ने राजस्व काम करना बंद कर दिया है।
दो दिन पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद अब बुधवार को गाड़ियां कलेक्ट्रेट में जमा करने के साथ ही प्रशासनिक कार्य में प्रयुक्त डोंगल भी वापस कर दिए गए हैं। इन राजस्व अधिकारियों ने न्यायिक व गैर न्यायिक कार्य विभाजन के आदेश को निरस्त करने की मांग करते हुए तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस विरोध प्रदर्शन में जिले के 42 से अधिक राजस्व अधिकारी शामिल हैं।
आज भी काम नहीं करेंगे| बताया जाता है कि राजस्व अधिकारी संघ के इन पदाधिकारियों ने गुरुवार को भी काम नहीं करने का निर्णय लिया है, साथ ही प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय पर आगे की रणनीति तैयार करने की भी बात कही है। बुधवार को चर्चा के दौरान संघ के अध्यक्ष शशांक दुबे, संदीप जायसवाल, विकास जैन, भरत सोनी, आदित्य जंघेला, प्रदीप तिवारी, दीपक पटेल, राजेश मिश्रा, रश्मि चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
कलेक्टर से चर्चा के बाद भी विरोध शांत नहीं
बताया जाता है कि राजस्व कार्य के नए सिस्टम से नाराज तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने बुधवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना से मिलकर अपनी बात रखी। इस दौरान राजस्व संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि नई कार्य व्यवस्था में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को जो अलग-अलग कार्य दिए गए हैं वे उचित नहीं हैं। अब जिन अधिकारियों को फील्ड में भेजा जा रहा है उनके पास न तो साधन है और न ही संसाधन। वहीं न्यायालय में तैनात राजस्व अधिकारियों के पास भी पर्याप्त स्टाफ नहीं है।
Created On :   7 Aug 2025 6:06 PM IST