- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेनों में यात्रियों की भीड़, हर...
Jabalpur News: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़, हर गाड़ी में बढ़ रही वेटिंग

- रक्षाबंधन का असर: ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल, एसी कोच के लिए लंबी कतार
- बिजली गुल होने से यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही।
Jabalpur News: भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षा बंधन आ रहा है। ऐसे में हर कोई अपने परिवार से मिलने घर जाने की प्लानिंग बना रहा है। पर्व के कारण हर ट्रेन में अभी से भीड़ बढ़ गई है। कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में तो पैर रखने जगह नहीं है। ट्रेनों में थर्ड एसी के साथ ही स्लीपर क्लास की टिकट के लिए कतार लगी है। इन ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है।
लोग अब यह प्रयास कर रहे हैं कि कैसे भी करके उनकी टिकट कंफर्म हो जाये। रक्षाबंधन पर्व भले ही 9 अगस्त को है लेकिन त्योहार पर घर लौटने की चाहत रखने वालों के लिए रेल यात्रा इस समय किसी चुनौती से कम नहीं है।
जबलपुर से दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के साथ ही इंदौर, भोपाल, पुणे और बिहार की ओर जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग की लंबी लिस्ट सामने आ रही है। कई ट्रेनों में तो स्लीपर और एसी कोच में नो रूम की स्थिति है, यानी अब इन ट्रेनों में बुकिंग की कोई भी संभावना नहीं है।
इन में ज्यादा परेशानी
जबलपुर से जाने वाली संघमित्रा, गरीबरथ, महानगरी, गोंडवाना एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, पाटिलीपुत्र व शक्तिपुंज सहित कई ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। इन ट्रेनों में वेटिंग है फिर भी लोग यात्रा कर रहे हैं जहां जैसी जगह मिल रही है लाेग बैठकर अपने घर पहुंच रहे हैं। सीट में बैठने को लेकर भी विवाद की स्थिति बन रही है।
प्लेटफाॅर्म में बिजली गुल, मची अफरा-तफरी
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-2 और 3 पर शाम 7 बजे के लगभग अचानक से बिजली गुल हो गई। काफी देर तक प्लेटफाॅर्म पर अंधकार छाया रहा। पर्व के कारण प्लेटफाॅर्म पर काफी भीड़ थी। बिजली गुल होने से यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही।
हालांकि इस दौरान प्लेटफाॅर्म पर महानगर एक्सप्रेस खड़ी थी, जिसकी रोशनी थी और कुछ काउंटरों पर इमरजेंसी लाइट के साथ ही प्लेटफाॅर्म के कुछ हिस्सों में भी लाइट थी जिससे थोड़ी राहत थी। वहीं कुछ देर बाद गरीब रथ ट्रेन भी प्लेटफाॅर्म पर आ गई जिससे यात्रियों की संख्या और बढ़ गई। लाइट न आने से यात्रियों को परेशानी हुई। करीब 20 से 25 मिनट बाद ही प्लेटफाॅर्म की लाइट बहाल हो सकी।
Created On :   7 Aug 2025 5:25 PM IST